Breaking News
Home / ताजा खबर / अब सिम बदलने पर भी पकड़ा जाएगा चोर,सरकार ने उठाये ये अहम कदम

अब सिम बदलने पर भी पकड़ा जाएगा चोर,सरकार ने उठाये ये अहम कदम

देश में स्मार्टफोन (Smartphone) चोरी होने की घटना बहुत आम है और दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है, इस समस्या को ध्यान में रखकर भारत सरकार ने एक वेब पोर्टल (Web Portal) को शुरू किया है। इस पोर्टल की नीव कंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर ने रखी है। बता दे महाराष्ट्र के लोग सबसे पहले इसका लाभ उठा सकेंगे। यदि यूजर्स का फोन चोरी हो जाता हैं, तो वह इस पोर्टल पर शिकायत कर सकेंगे। वहीं, यूजर्स एफआईआर दर्ज कराने के साथ हेल्पलाइन नंबर 14422 पर कॉल के जरिए दूरसंचार मंत्रालय में भी सूचना दे सकते हैं।


 

इसके बाद दूरसंचार विभाग चोरी हुई फोन को ब्लॉक कर देगा। दूरसंचार विभाग आईएमईआई नंबर की सहायता से फोन का पता लगाएगा। इसके साथ ही सरकार ने Central Equipment Identity Register (CEIR) नाम से प्रोजेक्ट शुरू किया है।
CEIR एक ब्लैक लिस्टेड हैंडसेटों के IMEI नंबरों का एक डेटाबेस है । यदि किसी डिवाइस का ESN या IMEI नंबर CEIR पर सूचीबद्ध है, तो यह सदस्य सेवा प्रदाताओं के नेटवर्क पर काम करने वाला नहीं है; केवल भुगतान करने वाले सदस्य ही डेटाबेस तक पहुँच सकते हैं।

Written By: Ayushi Garg

https://www.youtube.com/watch?v=gSurUOGVxnc

About News10India

Check Also

Maharasthra में ‘कैश फॉर वोट’ का विवाद, BJP नेता विनोद तावड़े ने आरोपों को झूठा बताया !

Written By : Amisha Gupta महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले ‘कैश फॉर …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com