Breaking News
Home / ताजा खबर / World Bank Report 2021: प्रवासी भारतीयों ने 87 अरब अमेरिकी डॉलर भेजे भारत

World Bank Report 2021: प्रवासी भारतीयों ने 87 अरब अमेरिकी डॉलर भेजे भारत

World bank

2021 Overseas Indians sent 87 billion US dollars to India: विश्व बैंक की रिपोर्ट में बताया गया कि भारत दुनिया में विदेशों से पैसे भेजे जाने के लिहाज से पहले नंबर पर है और इस राशि में 4.6 फीसदी की वृद्धि हुई है। अमेरिका इसका सबसे बड़ा स्रोत है और कुल रकम में इसका योगदान 20 फीसदी है।

विश्व बैंक के मुताबिक, कोरोना महामारी के बावजूद प्रवासी भारतीयों ने इस साल अब तक 87 अरब अमेरिकी डॉलर भारत भेजे हैं।

प्रवासी भारतीयों द्वारा भेजे गए पैसे में ऑक्सीजन टैंक की खरीद के लिए भेजी गई राशि शामिल है।

यह भी पढ़ें: कैराना में वापसी कर रहे परिवारों का होगा सर्वे

बता दे कि दूसरी तीमाही के दौरान कोविड-19 के मामलों और मौतों की गंभीरता को देखते हुए परोपकारी कार्य करने के लिए प्रवासी भारतीयों द्वारा भेजे गए धन ने एक प्रमुख भूमिका निभाई

रिपोर्ट में बताया गया कि इस राशि में 2022 तक और वृद्धि होने और इसके 89.6 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।

इतना ही नहीं निम्न और मध्यम आय वाले देशों में विदेशों से भेजी गई राशि 2021 में 7.3 प्रतिशत बढ़कर 589 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का भी अनुमान है।

यह भी पढ़ें: राम मंदिर के डिजाइन में बदलाव

विकास की यह वापसी पहले के अनुमानों की तुलना में अधिक मजबूत है और अनुमान है कि 2020 में प्रवाह के लचीलेपन का अनुसरण करती है, जब कोविड-19 के कारण गंभीर वैश्विक मंदी के बावजूद विदेशों से पैसे भेजने में केवल 1.7 प्रतिशत की गिरावट आई थी।

विश्व बैंक के सोशल प्रोटेक्शन एंड जॉब्स के वैश्विक निदेशक माइकल रुतकोव्स्की के अनुसार , कोविड-19 संकट के दौरान प्रवासियों से प्रेषित धन प्रवाह ने आर्थिक कठिनाइयों से पीड़ित परिवारों को मदद पहुंचाने के लिए सरकारी नकद हस्तांतरण कार्यक्रमों को बहुत सहायता पहुंचाई है। और साथ ही वैश्विक स्तर पर महामारी से तनावपूर्ण घरेलू बजट को राहत प्रदान करने के लिए प्रेषित धन के प्रवाह को सुगम बनाना सरकारी नीतियों का एक प्रमुख घटक होना चाहिए।”

Overseas Indians sent 87 billion US dollars to India

About news

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com