नए साल पर देशवासियों को एक बड़ी राहत और अहम तोहफा मिला है। देश में कोविड वैक्सीन के लंबे इंतजार के बाद अब कोविशील्ड के इस्तेमाल को मंजूरी दे गई है। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन के विशेषज्ञों की कमेटी ने कोराना वायरस की वैक्सीन कोविशील्ड के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। एक्सपर्ट पैनल की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद अब इस वैक्सीन को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के पास भेजा जाएगा। ऑक्सफोर्ड की इस वैक्सीन का उत्पादन भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कर रहा है। एसआईआई दुनिया की सबसे बड़ी टीका निर्माता कंपनी है। वहीं इससे पहले ब्रिटेन की मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी की तरफ से ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में वैज्ञानिकों की विकसित एस्ट्रेजेनेका के टीके को मंजूरी मिली थी।
कोविशील्ड के इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के बाद अब जल्द ही देश में टीकाकरण का काम शुरू हो सकता है। दरअसल सरकार पहले ही वैक्सीनेशन की तमाम तैयारियों को पूरा कर चुकी है और इसे फाइनल टच दिया जा रहा है। 2 जनवरी को देश में वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया जा रहा है।
वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन भारत में भी दस्तक दे चुका है। ऐसे में दो जनवरी को होने वाले देश के सभी राज्यों में ड्राइ रन से पहले वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को लेकर एक्सपर्ट कमेटी की अहम बैठक हुई है। देश में इमरजेंसी अप्रूवल के लिए तीन कंपनियों ने आवेदन किया था। फाइजर, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक की तरफ से ये आवेदन किए गए थे।
सूत्रों की मानें तो एसआईआई के आवेदन के बाद कमेटी ने भारत बायोटेक के कोविड-19 टीके ‘कोवैक्सीन’ के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी देने पर भी विचार करना शुरू किया जा चुका है। लेकिन इसे लेकर अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।