14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 26 फरवरी को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर मिराज-2000 और मिग-16 की सहायता से एयर स्ट्राइक किया। जिसमें करीब 300 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबरें आई थीं। जवाबी कारवाई के दौरान भारत ने पाकिस्तान का F-16 विमान को मार गिराया था और उस दौरान भारतीय विमान पीओके (PoK) में जा गिरा और पाक सैनिकों ने पायलट अभिनंदन वर्धमान को हिरासत में ले लिया था।
आपको बता दें कि अभिनंदन वर्धमान को हिरासत में लेने वाले पाकिस्तान के सैनिक के स्पेशल सर्विस ग्रुप के सूबेदार अहमद खान को भारतीय सेना ने एलओसी के नैकल सेक्टर में मार गिराया। बताया गया है कि अहमद खान नौशेरा सुंदरबनी और पल्लन वाला सेक्टरों में घुसपैठ की सुविधा देता था। घुसपैठ के लिए भारतीय सेना द्वारा उन्हें विशेष रूप से रौंदा गया था।
https://youtu.be/y15GIQ8Tqpg
बता दे कि जब अभिनंदन वर्धमान को जब पाकिस्तान के जवानों ने हिरासत में लिया तब एक तस्वीर जारी की गई थी जिसमें अभिनंदन वर्धमान के साथ अहमद खान को भी देखा गया था।
https://youtu.be/KkffDX8InTU