Breaking News
Home / ताजा खबर / अभिनन्दन को पकड़ने वाले पाकिस्तानी कमांडो की मौत

अभिनन्दन को पकड़ने वाले पाकिस्तानी कमांडो की मौत

14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 26 फरवरी को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर मिराज-2000 और मिग-16 की सहायता से एयर स्ट्राइक किया। जिसमें करीब 300 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबरें आई थीं। जवाबी कारवाई के दौरान भारत ने पाकिस्तान का  F-16 विमान को मार गिराया था और उस दौरान भारतीय विमान पीओके (PoK) में जा गिरा और पाक सैनिकों ने पायलट अभिनंदन वर्धमान को हिरासत में ले लिया था।

Image result for abhinandan burdwan

आपको बता दें कि अभिनंदन वर्धमान को हिरासत में लेने वाले पाकिस्तान के सैनिक के स्पेशल सर्विस ग्रुप के सूबेदार अहमद खान को भारतीय सेना ने एलओसी के नैकल सेक्टर में मार गिराया। बताया गया है कि अहमद खान नौशेरा सुंदरबनी और पल्लन वाला सेक्टरों में घुसपैठ की सुविधा देता था। घुसपैठ के लिए भारतीय सेना द्वारा उन्हें विशेष रूप से रौंदा गया था।

 

 

https://youtu.be/y15GIQ8Tqpg

बता दे कि जब अभिनंदन वर्धमान को जब पाकिस्तान के जवानों ने हिरासत में लिया तब एक तस्वीर जारी की गई थी जिसमें अभिनंदन वर्धमान के साथ अहमद खान को भी देखा गया था।

https://youtu.be/KkffDX8InTU

About News10India

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com