शिवहर मोहम्मद हसनैन – जिले के दो प्रखंडों में आज पंचायत उपचुनाव को लेकर वोटिंग हो रही है जिसके लिए व्यापक जिला प्रशासन के द्वारा की गई है। जिला परिषद क्षेत्र संख्या 5 के लिए मतदान किया जा रहा है वहीं नयागांव पूर्वी पंचायत मैं पंचायत समिति पद के लिए मतदान हो रहा है वहीं पिपराढी प्रखंड के अंबा पंचायत के पूर्वी भाग में पंचायत समिति सदस्य के लिए आज वोटिंग हो रही है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मोहम्मद अरशद अजीज के द्वारा तथा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर तथा शांतिपूर्ण मतदान को लेकर कई दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है। उप विकास आयुक्त मोहम्मद वारिस खान, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद अफाक अहमद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार, डुमरी कटसरी प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश प्रसाद सिंह, शिवहर अंचल अधिकारी रवी रंजन जमैयार प्रखंड मुख्यालय डुमरी कटसरी मे कैंप किए हुए हैं।
गौरतलब हो कि जिला परिषद क्षेत्र संख्या 5 के लिए हो रहे मतदान में काफी सुरक्षा बढ़ती जा रही है जिला परिषद सदस्य श्री नारायण सिंह की सदस्यता रद्द होने के उपरांत हो रहे उपचुनाव में कुल 110 बूथों पर मतदान हो रहा है।जिला परिषद क्षेत्र संख्या 5 में कुल मतदाता 57520 है जिसमें पुरुष मतदाता 30762 तथा महिला मतदाता 26754 तथा अन्य 4 मतदाता है ,जो अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।बताते चलें कि जिला परिषद क्षेत्र संख्या 5 के लिए छह प्रत्याशी चुनावी मैदान में है, नवनीत कुमार, मनोरमा त्रिवेदी, शर्मिला देवी ,मोहम्मद मनाउल्लाह, उल्लाह, आदि चुनाव मैदान में है।
जबकि नयागांव पूर्वी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के लिए 3 प्रत्याशी आशा कुमारी, नूरी खातून, रेनू कुमारी चुनाव मैदान में है वहीं बरारी प्रखंड के एकमात्र अंबा पंचायत के पूर्वी भाग में पंचायत समिति सदस्य के लिए कुल 3 प्रत्याशी चुल्हाई पासवान, संजय राय एवं हीरालाल साह चुनावी मैदान में है अंबा पंचायत के पूर्वी भाग में पंचायत समिति सदस्य के लिए 3765 अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।मतदान सुबह 7:00 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक संपन्न होगा । प्रत्येक बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था किए हैं।