भारतीय वायु सेना में महिला फाइटर पायलटों की भर्ती शुरू होने के बड़े फैसले के बाद अब महिलाओं के लिए एक और बड़ी खबर है। दरअसल हाल ही में फ्रांस से खरीदे गए राफेल फाइटर प्लेन को महिला पायलट भी उड़ाएंगी। राफेल उड़ाने वाली पहली महिला भारतीय पायलट बनने का मौका मिला है वाराणसी की रहने वाली फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह को…। बीएचयू से एनसीसी करने के बाद भारतीय वायुसेना में कमीशन हासिल करने वाली शिवांगी ये उपलब्धि हासिल करने के काफी करीब पहुंच चुकी हैं। शिवांगी सिंह ने भारतीय वायु सेना की राफेल स्क्वाड्रन की पहली महिला फाइटर पायलट बनने का सौभाग्य हासिल किया है। बनारस में पली बढ़ीं और बीएचयू से एनसीसी करने वाली भारतीय वायु सेना की राफेल स्क्वाड्रन गोल्डन एरोज की पहली महिला फाइटर पायलट होंगी।
शिवांगी को महिला फाइटर पायलटों के दूसरे बैच में 2017 में भारतीय वायु सेना में कमीशन हासिल कर चुकी हैं। फिलहाल वो मिग बाइसन पर ट्रेनिंग कर रही हैं। लेकिन जल्द ही शिवांगी अंबाला में 17 स्क्वाड्रन गोल्डन एरो में शामिल होने जा रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए तमाम टेस्ट और योग्यताओं को शिवांगी सिंह क्वालीफाई कर चुकी हैं। वहीं शिवांगी अंबाला में भारत के सबसे उम्दा फाइटर पायलटों में से एक विंग कमांडर अभिनंदन के साथ भी काम कर चुकी हैं। शिवांगी की इस उपलब्धि पर उसके परिवार में ना सिर्फ खुशी का माहौल है बल्कि पूरा परिवार गर्व की अनूभूति कर रहा है। शिवांगी ने 2013 से 2016 तक बीएचयू में एनसीसी का प्रशिक्षण लिया था जिसके बाद उन्होंने भारतीय वायुसेना ज्वाइन की थी।