प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर दक्षिण कोरिया पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर प्रतिनिधिमंडल ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान दोनो देशो के बीच व्यापार और निवेश समेत कई मुद्दो पर बात होगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी का दौरा दक्षिण कोरिया के साथ विशेष रणनीतिक साझीदारी को मजबूत करेगा। यह दौरा भारत के लुक ईस्ट पॉलिसी को भी बल देगा।
NEWS 10 INDIA की लेटेस्ट खबरें और अपडेट्स जानने के लिए आप हमारे FACEBOOK पेज को लाइक करना ना भूलें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।
“Acting East”: from policy to action!
PM @narendramodi arrives in Seoul, Republic of Korea, his 2nd visit after the State Visit in May 2015. During the visit, PM will have bilateral & business engagements, unveil Gandhi bust & accept the Seoul Peace Prize conferred upon him. pic.twitter.com/x8uzRXk6IJ
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) February 21, 2019
पीएम मोदी के स्वागत के लिए भारतीय समुदाय के लोगों में भी काफी उत्साह देखा गया। सियोल के लोटे होटल मौजूद भारतीय कम्युनिटी के लोगों ने पीएम का स्वागत किया। पीएम के समर्थन में लोगों ने नारे भी लगाए। कई लोगों के हाथों में तिरंगा झंडा भी था। पीएम ने यहां भारतीय समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की।
#WATCH South Korea: Prime Minister Narendra Modi greets members of the Indian community at Lotte Hotel in Seoul. He is on a two-day visit to the country. pic.twitter.com/qTUCUEq7tc
— ANI (@ANI) February 21, 2019
आपको बते दें कि इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के साथ सामरिक मुद्दों समेत द्विपक्षीय संबंधों के विविध आयामों पर चर्चा करेंगे। उन्हें वहां सियोल शांति सम्मान भी प्रदान किया जायेगा।
NEWS 10 INDIA की खबरों को और अधिक विस्तार से जानने के लिए अब आप हमें Twitter पर भी फॉलो कर सकते है । क्लिक करें नीचे दिए लिंक पर ।
इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 2018 का सियोल शांति सम्मान प्रदान किया जायेगा। इससे संबंधित समारोह का आयोजन सियोल शांति सम्मान सांस्कृतिक फाउंडेशन ने 22 फरवरी को किया है जो राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मोदी के योगदान को मान्यता प्रदान करने के बारे में है।