Breaking News
Home / अपराध / नरवारा के ग्राहक सेवा केंद्र में हुई लूट कांड की पुलिस ने किया उदभेदन

नरवारा के ग्राहक सेवा केंद्र में हुई लूट कांड की पुलिस ने किया उदभेदन

मोहम्मद हसनैन शिवहर-शिवहर पुलिस के द्वारा 24 घंटे के अंदर ग्राहक सेवा केंद्र से लूटे गए रुपये तथा कांड में प्रयुक्त अपाची मोटरसाइकिल के साथ दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया है कि 30 जनवरी 2019 को तरियानी थाना अंतर्गत नरवारा बाजार से आईडीएफसी बैंक के माइक्रो एटीएम सीएसपी के संचालक मनीष कुमार पिता अजय चौधरी ग्राम नरवारा जिला शिवहर ग्राहक सेवा केंद्र संचालन करते हुए अपने घर से लगभग 9 बजे ग्राहक सेवा केंद्र में 88910 लेकर गए तथा संचालन करने लगे ।

इस दौरान ग्राहकों द्वारा 100000 जमा भी किया गया लगभग 1:45 के करीब दो अज्ञात अपराधियों ने ग्राहक सेवा केंद्र में घुसकर हथियार का भय दिखाकर मनीष कुमार से गले में रखा हुआ लगभग 188000 एक मोबाइल 1 टेबलेट लूट लिया और ग्राहक सेवा केंद्र के अंदर दरवाजा बाहर से बंद कर भाग गए थे।

इस संबंध में पुलिस को सूचना मिलने पर तरियानी थाना कांड संख्या 20/19 दर्ज कर एक टीम एसडीपीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में गठित कर कार्रवाई शुरू की गई।

घटनास्थल से प्राप्त साक्ष्य परंपरागत एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर 24 घंटे के अंदर कांड का उदभेदन कर अपराध कर्मियों के ठिकाने पर लगातार छापेमारी प्रारंभ किया गया, परिणाम स्वरुप घटना में शामिल दो अपराधी कर्मी सिकंदर कुमार पिता महादेव साह ने साकिन विजय छपरा थाना अहियापुर जिला मुजफ्फरपुर एवं दूसरा अपराधी शत्रुघन सहनी पिता लल्लू सन्नी साकिन बिशनपुर थाना मीनापुर जिला मुजफ्फरपुर कांड में प्रयुक्त अपाची मोटरसाइकिल आदि के लूटे गए मोबाइल एवं लूट के 4000 के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने अपना संलिप्तता स्वीकार करते हुए इस घटना को अंजाम देने वाले अन्य साथियों के बारे में भी बताया है जिस पर साक्ष्य संकलित करते हुए अग्रसर कार्रवाई हेतु छापेमारी की जा रही है। इस प्रकार शिवहर जिला में पिछले वर्ष एवं इस वर्ष हुए सभी लूट कांड शत प्रतिशत उदभेदन एवं गिरफ्तारी सुनिश्चित किया गया है जो शिवहर पुलिस की बड़ी उपलब्धि है।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया है कि शिवहर पुलिस टीम के कठोर परिश्रम एवं कर्तव्य निष्ठा का परिचायक है जिसे सभी सदस्यों को पुरस्कृत किया जाएगा।

About News10India

Check Also

खैबर की तिराह घाटी में मुठभेड़: लश्कर-ए-इस्लाम के 2 कमांडर समेत 9 आतंकी ढेर, 8 सुरक्षाकर्मी शहीद

Written By : Amisha Gupta पाकिस्तान के खैबर जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com