सेंट्रल डेस्क प्राची जैन: रिवर फ्रंट घोटाले में आधा दर्जन से अधिक इंजीनियरों का फंसना तय है। सीबीआई इस मामले में जल्द ही अलग-अलग टेंडर में हुए घपले की अलग-अलग एफआईआर दर्ज करेगी। इसके लिए सीबीआई ने अपने मुख्यालय से अनुमति मांगी है।
सीबीआई ने इस मामले में दो साल पहले गोमतीनगर में दर्ज एफआईआर के आधार पर अपने यहां एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की थी। शुरुआती जांच में सीबीआई को चीफ इंजीनियर से ऊपर के अधिकारियों की भूमिका या संलिप्तता फिलहाल नहीं मिली है।
सूत्रों का कहना है कि टेंडर तक के अधिकार चीफ इंजीनियरों को दे दिए गए थे। इसके लिए जो अलग-अलग टेंडर किए गए, उसमें कई में घपले के साक्ष्य मिले हैं। इसके आधार पर सीबीआई अलग-अलग एफआईआर दर्ज करने जा रही है।
सूत्रों का कहना है कि इस मामले में आठ इंजीनियरों का फंसना तय है। ये सभी इंजीनियर सीबीआई द्वारा पूर्व में दर्ज एफआईआर में नामजद हैं। इन सभी से पूछताछ भी की जा चुकी है।
इन इंजीनियरों का फंसना तय