Breaking News
Home / ताजा खबर / प्रधानमंत्री मोदी से पूछा गया कि कैसे बनें राष्ट्रपति, मोदी बोले प्रधानमंत्री क्यों नहीं?

प्रधानमंत्री मोदी से पूछा गया कि कैसे बनें राष्ट्रपति, मोदी बोले प्रधानमंत्री क्यों नहीं?

चंद्रयान-2 के लैंडर ‘विक्रम’ की चांद पर सॉफ्टनिंग देखने के लिए बीती रात इसरो केंद्र में मौजूद एक स्टूडेंट और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच मजेदार बातचीत देखने को मिली। दरअसल इस स्टूडेंट ने पीएम मोदी से पूछा था,” मैं भारत का राष्ट्रपति बनना चाहता हूं, तो मुझे कौन से कदम उठाना चाहिए? ” इसके बाद पीएम मोदी ने कहा- ” राष्ट्रपति क्यों? प्रधानमंत्री क्यों नहीं? ”

60 हाई स्कूल स्टूडेंट्स ने पिछले महीने एक ऑफ़लाइन स्पेस क्विज क्लियर किया था। इसके बाद इन स्टूडेंट्स को बेंगलुरु के इसरो केंद्र में पीएम मोदी के साथ चंद्रयान-2 मिशन के महत्वपूर्ण पलों को देखने के लिए चुना गया था। पीएम मोदी ने इन स्टूडेंट्स को जीवन में बड़ी सोच और लक्ष्यों को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटने की सलाह दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा,” तुम जो गंवा चुके हो, उसके बारे में भूल जाओ। कभी-कभी निराश होकर भी अपने रास्ते में मत आना। ”

 

बता दें कि लैंडर ‘विक्रम’ 6 और 7 सितंबर की दरम्यानी रात चांद के दक्षिणी धुव्रीय क्षेत्र में सॉफ्टनिंग करने जा रहा था। लेकिन जब ‘विक्रम’ चांद की सतह से 2.1 किलोमीटर की दूरी पर थी, तो इसका संपर्क इसरो से टूट गया। इसके बाद इसरो चीफ के सिवन ने कहा कि हम डेटा एनालाइज कर रहे हैं।

Written By: Heeta Raina

https://www.youtube.com/watch?v=Sl5Gbe2wScc&t=3s

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com