सेंट्रल डेस्क आयुषी गर्ग:- महाराष्ट्र में चल रही सियासी उठापठक के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बाजेपी पर हमला बोला है. प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ” टीवी दिखा रहा है कि भाजपा महाराष्ट्र में संस्थाओं, संविधान को ठेंगा दिखाते हुए कर्नाटक का खेल फिर से दोहराना चाह रही है.महाराष्ट्र में 12000 किसानों ने आत्महत्या कर ली. उनके लिए भाजपा सरकार की जेब से तो मदद नहीं निकली. क्या हम जनादेश के खुले अपहरण के दौर में पहुंच चुके हैं?
एक दूसरे ट्वीट में प्रियंका ने लिखा, ”रिपोर्ट में लिखा है कि प्रधानमंत्री जी ने कर्नाटक चुनाव के दौरान गैरक़ानूनी तरीक़े से बॉंड की बिक्री की अनुमति दी? क्या यह सच है?
3-चंदा देने वाले की पहचान गोपनीय है- क्या सरकार ने ये झूठ बोला?
टीवी दिखा रहा है कि भाजपा महाराष्ट्र में संस्थाओं, संविधान को ठेंगा दिखाते हुए कर्नाटक का खेल फिर से दोहराना चाह रही है।
महाराष्ट्र में 12000 किसानों ने आत्महत्या कर ली। उनके लिए भाजपा सरकार की जेब से तो मदद नहीं निकली।
क्या हम जनादेश के खुले अपहरण के दौर में पहुँच चुके हैं?
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 25, 2019
महाराष्ट्र पर सुप्रीम कोर्ट में आज भी सुनवाई होगी. कल सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की साझा याचिका पर सुनवाई करते हुए सभी पक्षों को नोटिस जारी किया था. सुप्रीम कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तरफ से राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को सौंपी गई चिट्ठी और उनकी की तरफ से फडणवीस और अजित पवार को शपथ के लिए बुलाए जाने से जुड़े दस्तावेज पेश करने के लिए कहा है. आज कोर्ट जल्द फ्लोर टेस्ट करवाने की मांग पर आदेश दे सकता है. सुनवाई सुबह 10.30 बजे शुरू होगी.
https://www.youtube.com/watch?v=z9UKtwrTHRM&t=2s