Breaking News
Home / ताजा खबर / ड्रीम प्रोजेक्ट उज्जला योजना पर खड़े सवाल, झाड़ियों में मिले हज़ारो गैस सिलेंडर

ड्रीम प्रोजेक्ट उज्जला योजना पर खड़े सवाल, झाड़ियों में मिले हज़ारो गैस सिलेंडर

उज्जला योजना पर खड़े हुए कई सवाल दरअसल उतर प्रदेश के बलरामपुर जिले में पांच हज़ार से ज्यादा रसोई गैस सिलेंडर बरामद होने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है नरेंद्र मोदी ड्रीम प्रोजेक्ट का अबतक का यह सबसे बड़ा घोटाला माना जा रहा है। यह सभी सिलेंडर भारत- नेपाल बॉर्डर की एक एक गैस एजेंसी के गोदाम केपास ही झाड़ियो में छिपाकर रखे गए थे। 2016 में उज्जला योजना की शुरुआत हुई थी।

Image result for झाड़ियों में मिले हजारों गैस सिलेंडर,


तब  बलरामपुर  जिले में भारत – नेपाल सीमा पर मौजूद भार्गव इंडियन गैस एजेंसी से गैस देने के नाम पर ग्रामीणों से फार्म फार्म भरवाए गए थे। एजेंसी को जब गैस, चूल्हा और रेग्लुलर भेज दिए गये तब एजेंसी ने उसे अपने कस्टमर्स तक पहुंचाने के बजाय इन्हे स्टोर करना शुरू कर दिया। इस बात की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन जांच में जुट गई है। फिलहाल लोगो को हैरान कर देने वाली यह है, कि आखिर इतनी बड़ी सख्या में गैस सिलेंडर कैसे यंहा पहुंचे। और किसके द्वारा . आपको बता दे फिलहाल जिला प्रशासन ने वंहा स्थानीय गैस सिलेंडर एजेंसी को सीज कर दिया है।

WRITTEN BY- RISHU TOMAR


About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com