Breaking News
Home / ताजा खबर / पूछताछ को लेकर रॉबर्ट वाड्रा ‘ईडी’ ऑफिस पहुँच चुके है।

पूछताछ को लेकर रॉबर्ट वाड्रा ‘ईडी’ ऑफिस पहुँच चुके है।

आज रॉबर्ट वाड्रा को ईडी में पेश किया जाने वाला है जिसको लेकर अभी फिलहाल खबर आ रही कि प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट बाड्रा अभी ईडी के ऑफिस पहुँच चुके है। जहां उनसे कई सवालों के बारे में पूछताछ किया जायेंगे।

ईडी ने गुरुवार को पूछताछ के लिए तलब किया

सूत्रों के मुताबिक, ईडी की टीम वाड्रा से लंदन की प्रॉपर्टी और उनके करीबी संजय भंडारी के बारे में सवाल कर सकती है। ईडी का कहना है कि लंदन में प्रॉपर्टी को गलत तरीके से खरीदा गया है और इसमें कालेधन का इस्तेमाल किया गया है। ईडी रॉबर्ट वाड्रा से संजय भंडारी से जुड़े कुछ सवालों को रख सकते है। आयकर विभाग को शक है की रॉबर्ट वाड्रा का लिंक कहीं न कहीं संजय भंडारी के साथ जुड़ा हुआ है।


Image result for रॉबर्ट वाड्रा को

जिस पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि ‘यह सरासर झूठ है। इस तरह की कोई काम नहीं किया हूँ जो देश के खिलाफ हो।’  रॉबर्ट बाड्रा ने कहा कि मैं हमेशा तैयार हूँ जब ईडी चाहे बुला सकती है। मुझे कोर्ट के निर्णय पर पूरा भरोसा है। उनका जो भी निर्णय होगा मुझे कबुल है। हालांकि, वाड्रा अब तक की पूछताछ में भंडारी से अपने किसी कारोबारी रिश्तों की बात को नकार रहे है।

About News10India

Check Also

साउथ कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार, पुलिस ने घर में सीढ़ी लगाकर की कार्रवाई

पुलिस घर में सीढ़ी लगा कर घुसी थी ; पिछले महीने इमरजेंसी लगाई थी , …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com