Breaking News
Home / गैजेट / Samsung Galaxy S9 पे मिल रहा है, यह शानदार ऑफर

Samsung Galaxy S9 पे मिल रहा है, यह शानदार ऑफर

त्यौहार का समय चल रहा है और सभी ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स ने ऑफिस चालू कर रखे हैं. वही बात करें देश की मशहूर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) की बिग बिलियन डे सेल (Big Billion Day Sale 2019) शुरू हो गई है. फ्लिपकार्ट की फिर 4 अक्टूबर से शुरू हुई थी. ग्राहकों को इस सेल में सभी इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर बंपर ऑफर और आकर्षक इनाम मिल रहे हैं.

बता दे फ्लिपकार्ट पर सैमसंग, ओपो, पोको और शो मी के स्मार्टफोन पर 50 परसेंट का डिस्काउंट मिल रहा है. इस सेल में सैमसंग गैलेक्सी S9 (Samsung Galaxy S9) को मात्र 29, 999 रुपए में खरीद सकेंगे. वैसे इस फोन की असल कीमत 62, 500 रुपए हैं.

फ्लिपकार्ट की सेल में गैलेक्सी एस9 स्मार्टफोन 29,999 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध है. इस फोन की असल कीमत 62,500 रुपये है. लोगों को इस फोन की खरीदारी पर 52 फीसद का डिस्काउंट मिलेगा. लेकिन एस9 के 128 और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट्स पर किसी भी तरह के ऑफर्स नहीं दिए जा रहे हैं. इसके अलावा ग्राहकों को क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर नो कॉस्ट ईएमआई और कैशबैक जैसे ऑफर्स भी दिए जाएंगे.

S9 की स्पेसिफिकेशन :-

गैलेक्सी एस9 प्लस में 6.2 इंच की क्वॉडएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है. वहीं फोन में 6 जीबी रैम, 64/128/256GB स्टोरेज और 3500mAh की बैटरी है.  सैमसंग ने एक टीवी कंट्रोल विजेट भी पेश किया है, जो मोबाइल और टेलीविज़न के बीच एक कन्वर्जेंस सॉल्यूशन ऑफर करता है.

Written by – Ashish kumar

https://www.youtube.com/watch?v=LOPTsHVXAP0&t=24s

About News10India

Check Also

सैफ अली खान पर चाकू से बीती रात हमला, 6 जगह किए वार , फ़िलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती।

बांद्रा, मुंबई: प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर बांद्रा में हमला …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com