Breaking News
Home / ताजा खबर / ‘लव आज कल 2’ में सारा और कार्तिक दिखेंगे साथ

‘लव आज कल 2’ में सारा और कार्तिक दिखेंगे साथ

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान जितनी अच्छी एक्टिंग करती हैं उतना ही अच्छा वो डांस भी करती हैं. सारा ने अपनी दोनों ही फिल्म में एक डांसिंग सॉन्ग किया है. इस वक्त सारा अपनी अगली फिल्म ‘कुली नंबर 1’ की शूटिंग कर रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन लीड रोल में हैं.

इस बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो पूरी मस्ती में डांस करती दिख रही हैं. सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर ये वी़डियो शेयर किया है जिसमें वो ‘केदारनाथ’ के फेमस सॉन्ग ‘तू ही तो मेरी स्वीटहार्ट है’ पर डांस कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने सेफद कलर का चिकन का कुर्ता और प्लाज़ो पहना हुआ है. उनकी साथ उनकी दो ट्रेनर भी मौजूद हैं.

कुली नबंर 1′ के अलावा सारा, ‘लव आज कल 2’ में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन लीड रोल में होंगे. वैसे सारा और कार्तिक की नजदीकियों के चर्चा भी इस वक्त काफी हैं। दोनों के अक्सर साथ देखा जाता है। इतना ही नहीं सारा के घर पर कार्तिक को कई बार स्पॉट किया गया है. हालांकि दोनों ने ही कभी इस बारे में खुलकर बात नहीं की है. लेकिन फिल्म में साथ काम करने से पहले सारा जरूर बता चुकी हैं कि वो कार्तिक को बहुत पसंद करती हैं और उन्हें डेट करना चाहती हैं.


 

Written by -Pooja Kumari

https://youtu.be/jYmCSChuC3I

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com