पिछले कई दिनों से देश में नए कृषि बिलों के खिलाफ कई राज्यों के किसान दिल्ली के सिंधु बार्डर पर आंदोलन कर रहे हैं. इसी के बीच यूपी से हैरान करने वाले खबर सामने आ रही रही है. बताया जा रहा है कि यूपी के संभल जिले में कई किसानों को प्रदर्शन करने पर 50 लाख का नोटिस दिया गया है.ये नोटिस इन किसानों को एसडीएम की तरफ से भेजा गया है.इसी के साथ कुछ किसानों को 5 लाख का नोटिस भी जारी किया गया है.
6 किसानों को एसडीएम ने भेजा नोटिस
बता दें कि संभल के 6 किसान नेताओं को एसडीएम ने ये नोटिस भेजा है. जिसमें नेताओं को 50 लाख रुपए का पर्सनल बॉन्ड जमा करने की बात कही गई है. किसान नेताओं को ये नोटिस दूसरे किसानों को प्रदर्शन करने के लिए उकसाने के लिए भेजा गया है.वहीं मामले में स्थानीय पुलिस ने कहा कि नोटिस में लिखी गई बॉन्ड की राशि गलती से ज्यादा लिख दी गई है. जिसको जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा.वहीं किसान नेताओं ने नोटिस भेजे जाने पर कहा कि ये लोकतंत्र का गला घोंटने जैसा है.
बॉन्ड में लिखी गई राशि में हुई है गलती
खबरों के अनुसार यूपी में इससे पहले भी किसानों को 5 लाख का नोटिस भेजा गया था. एक अंग्रेजी अखबार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ में छपी खबर के अनुसार संभल के एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि उन्होंने एसडीएम इश मामले में एसडीएम से बात की है. जिसके बाद पता लगा है कि बॉन्ड में लिखी गई राशि गलती से लिखी है. उन्होंने बताया कि अभी एसडीएम छुट्टी पर हैं. और वापस आकर वो 50,000 रुपये का बॉन्ड जारी करेंगे.
आंदोलन से पहले ही पुलिस ने किया था गिरफ्तार
दूसरी तरफ भारतीय किसान यूनियन के संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस नोटिस भेजे जाने के पहले से ही हमारे गांव में घूम रही थी. और जब भी कई किसान जमा होकर आंदोलन करने की बात करते तो पुलिस इसी वक्त हमें गिरफ्तार कर लेती थी. और इन सभी क बीच हम किसी तरह से 28 नवंबर को एक दिन के लिए दिल्ली जा पाए थे.