Breaking News
Home / ताजा खबर / रिकॉर्ड स्तर पर सेंसेक्स, निफ्टी पहली बार 12,100 के पार

रिकॉर्ड स्तर पर सेंसेक्स, निफ्टी पहली बार 12,100 के पार

सेंट्रल डेस्क सिमरन गुप्ता:-   सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स123.63 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के बाद 41,012.86 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30.90 अंकयानी 0.26 फीसदी की बढ़त के बाद 12,104.65 के स्तर पर खुला। यह सेंसेक्स का रिकॉर्ड स्तर है और निफ्टी पहली बार 12,100 केपार गया है। 

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो टाटा स्टील, यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, ब्रिटानिया, आईटीसी और रिलायंस के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं गिरावट वाले दिग्गज शेयरों की बात करें, तो इनमें जी लिमिटेड, इंफ्राटेल, भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, ग्रासिम, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज ऑटो और एल एंड टी के शेयर शामिल हैं।


 

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो मीडिया के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें एफएमसीजी, मेटल, ऑटो, फार्मा, रियल्टी, पीएसयू बैंक, आईटी और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल

प्री ओपन के दौरान सुबह 9:10 बजे शेयर मार्केट हरे निशान पर था। सेंसेक्स 133.62 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के बाद41,022.85 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 36.45 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के बाद 12,110.20 के स्तर पर था। 

71.68 के स्तर पर खुला रुपया

डॉलर के मुकाबले आज रुपया पांच पैसे की बढ़त के बाद 71.68 के स्तर पर खुला। वहीं पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया71.73 के स्तर पर बंद हुआ था।


 

पिछले कारोबारी दिन बढ़त के साथ खुला था बाजार

सोमवार को सेंसेक्स 72.51 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के बाद 40,431.92 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 19.60 अंक यानी0.16 फीसदी की बढ़त के बाद 11,934 के स्तर पर खुला था। 

सोमवार को 40,889.23 के स्तर पर बंद हुआ था सेंसेक्स 

पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार जोरदार बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 529.82 अंक यानी 1.31 फीसदी की बढ़त के बाद40,889.23 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 164.60 अंक यानी 1.38 फीसदी की बढ़त के बाद 12,079 के स्तर पर बंद हुआ था। 

https://www.youtube.com/watch?v=QD820a-QHmY

About News10India

Check Also

सैफ अली खान पर चाकू से बीती रात हमला, 6 जगह किए वार , फ़िलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती।

बांद्रा, मुंबई: प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर बांद्रा में हमला …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com