Breaking News
Home / ताजा खबर / फिल्म कबीर सिंह पर उठे सवालों पर भड़के शाहिद कपूर

फिल्म कबीर सिंह पर उठे सवालों पर भड़के शाहिद कपूर

फिल्म कबीर सिंह ने शाहिद कपूर के करियर को एक अलग ऊंचाई दी है. फिल्म ने 278 करोड़ की कमाई की है. लेकिन साथ ही लंबे समय तक विवादों में रही. लोगों के अनुसार, फिल्म में पुरुषवादी मानसिकता को बढ़ावा दिया गया है और महिलाओं का चित्रण सही ढंग से नहीं किया गया है. इन विवादों पर शाहिद कपूर ने कहा कि जब लोगों को बाज़ीगर और संजू जैसी फिल्मों से परेशानी नहीं थी, तो सभी कबीर सिंह पीछे क्यों पड़े हैं.

इंडिया टुडे के इवेंट में शामिल शाहिद कपूर ने कहा- कबीर सिंह को ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया गया था, फिल्म एडल्ट लोगों के लिए थी, जो सही और गलत में फर्क समझ सकते हैं. क्या आप कहना चाह रहे हैं कि अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्मों से सबको चोर बनना सिखाया? आप यह जानते हैं कि आप एक फिल्म देखने जा रहे हैं, वह फिक्शन है. यहां परेशानी क्या है? फिल्म से आप जो लेकर जाना चाहते हैं, वही लेकर जाते हैं.


 

शाहिद ने आगे कहा- फिल्म का ट्रेलर, प्रोमो दो महीने तक चला था. उसके बाद भी लोग टिकट लेकर थियेटर तक आए, मतलब वो फिल्म देखना चाहते थे. कबीर सिंह एक ऐसा ही किरदार था जिसे मुश्किल से स्वीकारा जाए और हम चाहते थे कि आप भी ऐसा ही फील करें. फिल्म बाज़ीगर में जब शाहरुख खान ने शिल्पा शेट्टी को मार दिया तो किसी ने आपत्ति क्यों नहीं जताई? फिल्म संजू में जब रणबीर ने सोनम के गले में मंगलसूत्र की जगह टॉयलेट सीट डाली, तो किसी ने क्यों नहीं कुछ कहा? सब कबीर सिंह के पीछे क्यों पड़े हैं? कबीर सिंह ने रिकॉर्डतोड़ सफलता पाई है. ना सिर्फ शाहिद कपूर की, बल्कि यह 2019 की भी सबसे ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म है.

Written by:Pooja Kumari

https://youtu.be/2UMjmOahyws

About News10India

Check Also

विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल का एक और ऐलान, दिल्ली की कालोनियों और गली – मोहल्लों में होगी सिक्योरिटी गार्ड की नियुक्ति।

नई -दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com