Breaking News
Home / ताजा खबर / जान पर खेलकर शाहरुख ने बचाई ऐश्वर्या राय की मैनेजर की जान, आग से खुद भी झुलसे

जान पर खेलकर शाहरुख ने बचाई ऐश्वर्या राय की मैनेजर की जान, आग से खुद भी झुलसे

सेंट्रल डेस्क: प्राची जैन :-अभिनेता शाहरुख खान सिर्फ रील लाइफ नहीं बल्कि रियल लाइफ हीरो भी हैं। ये बात शाहरुख ने अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी में उस वक्त साबित कर दी, जब उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन की मैनेजर की जान बचाई। शाहरुख की इस दिलेरी से सोशल मीडिया पर वो जमकर वाहवाही लूट रहे हैं।

दरअसल रविवार (27 अक्टूबर) को अमिताभ बच्चन के बंगले जलसे पर दिवाली पार्टी का आयोजन किया गया। ऐश्वर्या के पिता की मौत के बाद दो साल बाद बच्चन परिवार ने दिवाली पार्टी दी थी। ऐसे में इस खास मौके पर सिनेमा जगत के तमाम दिग्गज एक साथ नजर आए।

पार्टी में एक वक्त ऐसा आया जब ऐश्वर्या राय बच्चन की मैनेजर अर्चना सदानंद के लंहगे में आग लग गई लेकिन शाहरुख ने फुर्ति दिखाते हुए उन्हें उस आग से बचा लिया। सदानंद फिलहाल मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं। डाक्टर्स के मुताबिक अर्चना का दाहिना हाथ- पैर 15 प्रतिशत झुलस गया है। वहीं शाहरुख खान भी अर्चना को बचाते हुए थोड़ा बहुत झुलस गए।

 


 

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ये हादसा सुबह 3 बजे हुए जब पार्टी में कुछ ही लोग बचे थे। पार्टी में मौजूद एक चश्मदीद के मुताबिक- ‘ अर्चना अपनी बेटी के साथ थी, जिस वक्त उनके लहंगे में आग लगी। अचानक लगी आग से हर कोई हैरान परेशान रह गया और किसी को कुछ नहीं सूझ रहा था। लेकिन इतने में शाहरुख अर्चना के पास पहुंचे और अपनी जैकेट की मदद से अर्चना की आग बुझाई। इस हादसे में वो (शाहरुख) भी झुलस गए’।

https://www.youtube.com/watch?v=qLgAH7V-C0w&t=127s

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com