भारतीय टीम के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ते हुए बोले भारत के आपसी मामले पर बाहरी लोग कोई दखल ना दें और टिप्पणी ना करें. धवन ने एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए कहा कि पाकिस्तान को पहले अपने देश में देखना चाहिए बाद में दूसरों के देश के मामलों में दखलअंदाजी करें.
धवन ने आगे इंटरव्यू में कहा अगर कोई भी बाहरी बंदा हमारे देश के बारे में कुछ कहेगा तो हमें खड़ा होना पड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि हमें ऐसा कोई भी बारी लोग नहीं चाहिए जो अपने ही देश पर बेतुके बयान दे.
बता रही है पहली बार नहीं है जब धवन ने किसी मुद्दे पर ऐसे बयान दिए हैं. इससे पहले भी कश्मीर मुद्दे पर जब शाहिद अफरीदी ने बेतुके बयान दिए थे तो इस पर भी धवन ने कहा था कि हमें बाहरी लोगों की राय की जरूरत नहीं है. खासकर कि कश्मीर मुद्दे पर साथी ही आखिर में पाकिस्तान पर एक कहावत कहते हुए कश्मीर पर तंज कसा और भोले जिनके खुद के घर पत्थर के होते हैं वह दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंकते.
Written by – Ashish kumar
https://www.youtube.com/watch?v=944U8Jnr-ZQ