Breaking News
Home / अपराध / कानपुर देहात में फिर छात्रा से दुष्कर्म, स्कूल बस चालक ने की हैवानियत

कानपुर देहात में फिर छात्रा से दुष्कर्म, स्कूल बस चालक ने की हैवानियत

सेंट्रल डेस्क सिमरन गुप्ता:-  कानपुर देहात में सामूहिक दुष्कर्म के बाद छात्रा के फांसी लगाकर जान देने के मामले पर लोगों का गुस्सा अभी थमा भी नहीं था, इसीबीच एक और छात्रा से दुष्कर्म की घटना हो गई। एक गांव में बस चालक ने कक्षा 10 की छात्रा के साथ रविवार रात दुष्कर्म किया। हैरानकरने वाली बात है कि बस चालक ने अपने साथ हर रोज ड्यूटी करने वाले हेल्पर की बेटी के साथ ही हैवानियत की। पुलिस ने आरोपीबस चालक को गिरफ्तार कर लिया है। राजपुर के वैना गांव का अजय सिंह औरैया के एक कालेज की बस चलाता है। डेरापुर क्षेत्र केएक गांव में आकर बस खड़ी करके बस में ही सोता था।


 

 

आरोप है कि रविवार रात वह बस के अंदर कक्षा दस की छात्रा से दुष्कर्म कर रहा था। तभी छात्रा का पिता मौके पर पहुंच गया। उसनेशोर मचाकर उसे पकड़ लिया। इसके बाद मोहल्ले के लोग जमा हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी बस चालक को गिरफ्तारकर लिया।

छात्रा के पिता ने बस चालक पर दुष्कर्म, अनुसूचित जाति, जन जाति उत्पीड़न, पाक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। डेरापुर के कईबच्चे अजय के साथ बस से औरैया एक कालेज में पढ़ने जाते हैं। हालांकि दुष्कर्म की शिकार हुई छात्रा डेरापुर में ही एक कालेज मेंपढ़ती है।


 

 

वह चालक को पहले से जानती थी। छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया कि आरोपी बस चालक ने बेटी को बहलाकर बस में बुला लियाथा। इसके बाद दुष्कर्म किया। थानाध्यक्ष नीरज यादव ने बताया कि आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

https://www.youtube.com/watch?v=Iz0yzLd-0rM

About News10India

Check Also

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ शर्तों के साथ मुसलमानों को महाकुंभ में सम्मिलित होने की दी अनुमति।

प्रयागराज: सीएम योगी ने महाकुंभ में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रण पत्र , नए वर्ष …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com