Breaking News
Home / ताजा खबर / आज उत्तराखंड में पीएम मोदी, 17547 करोड़ की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

आज उत्तराखंड में पीएम मोदी, 17547 करोड़ की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

प्रदेश सरकार और सत्तारूढ़ भाजपा पीएम के कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारियों में जुटी हैं। पार्टी के कई बड़े नेता हल्द्वानी पहुंच गए हैं।

आज उत्तराखंड में पीएम मोदी, 17547 करोड़ की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड को 17547 करोड़ की सौगात देंगे। 30 दिसंबर को वह हल्द्वानी में एक जनसभा को संबोधित करने से पहले 14127 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारियों में जुटी भाजपा
इस दौरान पीएम 3420 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। प्रदेश सरकार और सत्तारूढ़ भाजपा पीएम के कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारियों में जुटी हैं। पार्टी के कई बड़े नेता हल्द्वानी पहुंच गए हैं।

Uttarakhand Election 2022: चुनावी समर में सीट बदलकर कोई बना हीरो तो कोई हुआ जीरो, खास रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: दुखद: फिल्म निर्माता विजय गलानी का निधन, सलमान की फिल्म ‘वीर’ को किया था प्रोड्यूस

17 विकास योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14,127 करोड़ लागत की 17 विकास योजनाओं का शिलान्यास करने जा रहे हैं। 
-5,747 करोड़ की 300 मेगावाट की यूजेवीएनल की लखवाड़ बहुउद्देश्यीय परियोजना।
-4,002 करोड़ लागत की 85.30 किमी मुरादाबाद-काशीपुर फोर लेन रोड परियोजना।
-1250 करोड़ की 13 जिलों में जल जीवन मिशन के तहत 73 वाटर सप्लाई स्कीम।
-627 करोड़ की पीएमजीएसवाई की स्टेज दो के 133 मार्ग।
-455 करोड़ के एम्स सेटेलाइट केंद्र।
-450 करोड़ के पीएमजीएसवाई के 151 मिसिंग पुल।
-455 करोड़ पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज।
-205 करोड़ 24 घंटे सातों दिन पेयजल आपूर्तिक योजना।
-199 करोड़ की नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत नौ एसटीपी।
-171 करोड़ के प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 1256 यूनिट्स।
-35 करोड़ का काशीपुर सिडकुल में अरोमा पार्क।
-78 करोड़ का नैनीताल जिले में सीवरेज प्रणाली की सुदृढ़ीकरण योजना।
-66 करोड़ की सितारगंज में प्लास्टिक इंडस्ट्रियल पार्क।

  • 58 करोड़ की मदकोटा से हल्द्वानी सड़क मार्ग।
    -54 करोड़ की किच्छा से पंतनगर सड़क मार्ग।
    -53 करोड़ की खटीमा बाईपास।
    -177 करोड़ की एशियन हाईवे से नेपाल तक कनेक्टिविटी।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 15: सिंबा नागपाल ने सोशल मीडिया शेयर किया तेजस्वी का चौंकाने वाला वीडियो, कहा- आपसे यह उम्मीद नहीं थी

इन योजनाओं करेंगे लोकार्पण
-25,36 करोड़ की 99 किमी कुमाऊं-गढ़वाल कनेक्टिविटी नगीना से काशीपुर।
-284 करोड़ के 32 किमी टनकपुर -पिथौरागढ़ ऑलवेदर रोड।
-267 करोड़ की टनकपुर-पिथौरागढ़ पर बेलखेत से चंपावत तक ऑलवेदर रोड।
-233 करोड़ की तिलोन से च्युरानी तक ऑलवेदर रोड परियोजना।
-50 करोड़ की यूजेवीएन की पांच मेगावाट की सुरिंगड जलविद्युत परियोजना।
-50 करोड़ की नमामि गंगे प्रोग्राम के तहत रामनगर-नैनीताल में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट।

About News Desk

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com