आईपीएल 2020 में लगातार धमाकेदार मैच सामने आ रहे हैं। रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं औऱ फिर टूट भी रहे हैं। आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैंलेजर्स बेंगलोर एक दूसरे से भिड़ने जा रही हैं। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन देंखे तो ये खासी मजबूत दिखाई दे रही हैं। दोनों ने चार मैचों में से तीन-तीन में जीत हासिल की है। और अब तक का उनका सफर खासा अच्छा रहा है। बेंगलोर ने पिछले मैच में राजस्थान को शिकस्त दी थी तो वहीं दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केकेआर को धूल चटाई थी। दोनों ही टीम अपना विजय अभियान इस मैच में भी जारी रखना चाहेंगी।
आरसीबी के पास टॉप ऑर्डर में देवदत्त पडिकल, एरॉन फिंच, कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे अच्छे प्लेयर्स फॉर्म में हैं। पडिकल ने तीन मैचों में हाफ सेंचुरी ठोक चुके हैं वहीं फिंच और डिविलियर्स भी अच्छा खेल रहे हैं। शुरुआती मैचों में जहां कोहली बल्ले से जूझते दिखे थे वहीं उन्होंने चौथे मैच में नाबाद 72 रनों की पारी खेलकर वापसी कर ली है।
बॉलिंग की बात करें तो दिल्ली के पास कैगिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, रविचंद्रन अश्विन और अमित मिश्रा जैसे गेंदबाज हैं। इन सभी के ऊपर आरसीबी को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोकने की जिम्मेदारी होगी। दिल्ली की बल्लेबाजी भी काफी मजबूत है और केकेआर के खिलाफ पृथ्वी शॉ ने 41 गेंदों पर 66, कप्तान श्रेयस अय्यर ने 38 गेंदों पर नाबाद 88 रनों की पारी खेलकर 228 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था। वहीं ऋषभ पंत और शिखर धवन ने भी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है साथ ही मार्कस स्टोइनिस और शिमरन हेटमायर भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने में माहिर हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम—-
विराट कोहली (कप्तान) एरॉन फिंच, देवदत्त पडिकल, एबी डिविलियर्स, जोश फिलिपे, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, मोइन अली, पवन देशपांडे, गुरकीरत सिंह मान, मोहम्मद सिराज, क्रिस मौरिस, पवन नेगी, पार्थिव पटेल, शहबाज अहमद, इसुरु उदाना, एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम—-
श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, जेसन रॉय, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल, क्रिस वोक्स, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, आवेश खान, हर्षल पटेल, ईशांत शर्मा, कागिसो रबाडा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, तुषार देशपांडे।