Breaking News
Home / बिहार / झारखण्ड / सूचना का अधिकार अधिनियम को लेकर प्रशिक्षण संपन्न

सूचना का अधिकार अधिनियम को लेकर प्रशिक्षण संपन्न

ब्लौक रोड स्थित सन राइज कोचिंग सेन्टर में यूपीएसएफ के तत्वधान में आरटीआई प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं को आरटीआई प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि लोकतंत्र में जानकारी लेना हर व्यक्ति का अधिकार है। सूचना मांगने पर न देना, तथ्यों को छिपाना अपराध है। इस अधिनियम के तहत हर योजना में पारदर्शिता आई है।

 

सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं अपने क्रियाकलापों को सुव्यवस्थित रूप से रखने लगी हैं। सूचना के अधिकार कानून के कारण भष्टाचार में कमी आई है । अब इस कानून के प्रति लोगो को जागरूक करने की आवश्यकता है ।



कहा आरटीआई प्रशिक्षित युवा आरटीआई सेनानी कहलाएंगे जो गाँव में लोगो को जागरूक तथा मदद करेंगे। मौके पर मौके पर अरविंद कुमार,मुकुन्द प्रकाश मिश्र,अजित कुमार मिश्रा, अमित कुमार, संजीव कुमार, मुन्ना कुमार , सोनू कुमार, बबलू कुमार , विजय कुमार, सोनू कुमार, आदित्य कुमार, विकाश कुमार, आकाश कुमार, पुनेस कुमार, विशाल कुमार, प्रभाकर कुमार आदि शामिल हुए।

https://www.youtube.com/watch?v=L2lqx2VXSUY&t=3s

शिवहर से मोहम्मद हसनैन

About News10India

Check Also

Akshara बनीं ‘श्रीवल्ली’, सामी-सामी पर डांस कर ‘Pushpa 2’ का किया प्रमोशन.

Written By : Amisha Gupta भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने हाल ही …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com