Breaking News
Home / ताजा खबर / फिल्म सत्ते पे सत्ता के रीमेक में ऋतिक रोशन के भाई के रूप में नजर आ सकते हैं टीवी एक्टर नकुल मेहता…

फिल्म सत्ते पे सत्ता के रीमेक में ऋतिक रोशन के भाई के रूप में नजर आ सकते हैं टीवी एक्टर नकुल मेहता…

रोहित शेट्टी के साथ फराह खान की आने वाली फिल्म तब से ही चर्चा  में है जब उन्होंने अपने जुड़ाव की घोषणा की थी.  फिल्म निर्माता अमिताभ बच्चन और हेमा मालानी  स्टारर फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ के रीमेक के लिए आंखें मूंदे हुए हैं. जबकि कई नाम घूम रहे हैं, आधिकारिक कास्टिंग की घोषणा की जानी बाकी है. अब तक जो नाम आया  है, वह ऋतिक रोशन का है.  जो फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे.


खबरों  के मुताबिक, फिल्म में ऋतिक के भाई की भूमिका निभाने केलिए टीवी अभिनेता नकुल मेहता को चुना गया है. लेकिन  अभी  भी पूरी तरह से पुष्टी नहीं हुई है. पहले फ़िल्म  में , अमिताभ के छह भाई थे और वो  शक्ति कपूर, सचिन पिलगांवकर, पेंटाल, कंवलजीत सिंह, विक्रम साहू और सुधीर जैसे कलाकारों द्वारा निभाया गया था.

नकुल के अलावा, दर्शील सफरी का नाम भी भाइयों में से एक के रूप में नज़र आ सकते है.  एक्ट्रेस के लिए कई नाम सामने आए  है.  कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा और दीपिका पादुकोण  इनके नाम  खबरों में थे.अभी  खबरों की मानें तो रोहित शेट्टी अपने अगले अक्षय कुमार अभिनीत ‘सोर्यवंशी’ में व्यस्त हैं, जिसमें कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में होंगी.

Written by-Pooja Kumari

https://youtu.be/EqQJhpl0bhU

About News10India

Check Also

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ शर्तों के साथ मुसलमानों को महाकुंभ में सम्मिलित होने की दी अनुमति।

प्रयागराज: सीएम योगी ने महाकुंभ में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रण पत्र , नए वर्ष …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com