Breaking News
Home / ताजा खबर / ‘वॉर’ मूवी ने सलमान खान की मोविज़ को भी पछाड़ा 7वें दिन ही 200 करोड़ क्लब में शामिल

‘वॉर’ मूवी ने सलमान खान की मोविज़ को भी पछाड़ा 7वें दिन ही 200 करोड़ क्लब में शामिल

यशराज बैनर तले बनी फिल्म ‘वॉर’ को रिलीज हुए एक हफ्ते हो चुके हैं। ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म ने अपने एक्शन सीक्वेंस से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म पिछले एक हफ्ते से ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।


 

ओपनिंग डे पर फिल्म ने 53 करोड़ रुपये की कमाई की थी और महज तीन दिन में ये 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी। फिल्म को नवमी और दशहरे की छुट्टी का फायदा मिला और एक हफ्ते में यह फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार गई है। सातवें दिन फिल्म की कुल कमाई 217.75 करोड़ हो गई है।
200 करोड़ में शामिल होने के साथ फिल्म ने इस साल रिलीज हुई सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। 200 करोड़ के क्लब तक पहुंचने में ‘कबीर सिंह’ को 13 दिन, ‘भारत’ को 14 दिन, ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ को 28 दिन और ‘मिशन मंगल’ को 29 दिन लगे थे।

फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ वाणी कपूर भी लीड रोल में हैं। फिल्म में इंटरनेशनल लेवल के एक्शन सीन हैं। पॉल जेनिंग्स, फ्रैंज स्पिलहॉस, सी यंग ओ और परवेज शेख ने इन एक्शन सीन्स का ताना बाना बुना है। इसे सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशित किया है।


 

बॉक्स ऑफिस पर एक ओर जहां ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर की फिल्म ‘वॉर’ का धमाल जारी है वहीं इस शुक्रवार से ‘वॉर’ की चुनौतियां बढ़ने वाली हैं। 11 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ रिलीज होगी। इस फिल्म से प्रियंका लंबे समय बाद वापसी कर रही हैं। ‘द स्काई इज पिंक’ एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है।

 

Written by: prachi jain

https://www.youtube.com/watch?v=MsJvx3gn0R8

About News10India

Check Also

सैफ अली खान पर चाकू से बीती रात हमला, 6 जगह किए वार , फ़िलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती।

बांद्रा, मुंबई: प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर बांद्रा में हमला …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com