Breaking News
Home / ताजा खबर / आज से फिर बिगड़ सकती है आबोहवा, दिल्ली-एनसीआर को खतरे का संदेश दे रही हैं हवाएं

आज से फिर बिगड़ सकती है आबोहवा, दिल्ली-एनसीआर को खतरे का संदेश दे रही हैं हवाएं

सेंट्रल डेस्क प्राची जैन:

 

दिल्ली-एनसीआर की हवाएं एक बार फिर खतरे का संकेत दे रही हैं। चाल धीमी होने से मंगलवार से प्रदूषण स्तर में दोबारा बढ़ोतरी हो सकती है। पिछले हफ्ते की तरह दिल्ली-एनसीआर पर स्मॉग की चादर छाने का अंदेशा है। बुधवार को हवा की गुणवत्ता बेहद खराब से गंभीर स्तर के बीच बनी रहेगी। उधर, सोमवार को हवा की गुणवत्ता खराब स्तर पर बनी रही।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि वायु प्रदूषण के नजरिए से अगले दो दिन दिल्ली-एनसीआर के लिए बेहद नाजुक हैं। मंगलवार से हवाओं की चाल में तेजी से गिरावट आएगी। बुधवार कोइसके शून्य पर चले जाने का अंदाजा है। इसके साथ मिक्सिंग हाइट भी सामान्य स्तर 6 किमी से गिरकर एक किमी पर पहुंच जाएगी। इससे दिल्ली-एनसीआर दोबारा स्मॉग की चपेट में आ सकता है।

 


 

सफर का कहना है कि इसी दौरान हवा की दिशा में भी बदलाव आया है। सोमवार से ही पंजाब व हरियाणा की तरफ से हवाएं चल रही हैं। इससे पराली के धुएं का हिस्सा भी दिल्ली के प्रदूषण में बढ़ा है। रविवार के दो फीसदी की तुलना में सोमवार को यह 9 फीसदी पहुंच गया। वहीं, मंगलवार को इसके 13 फीसदी तक पहुंचने का अनुमान है। इससे एक बार फिर हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्तर में जाएगी। इसके अलग दो दिन गंभीर स्तर तक चले जाने का अंदाजा है।

उधर, सोमवार को हवा की चाल करीब 15 किमी प्रति घंटा रिकार्ड की गई। वहीं, आसमान ने हल्के बादल छाए रहने के बाद भी मिक्सिंग हाइट दस किमी से ऊपर रही। इससे दिल्ली का प्रदूषण खराब स्तर में बना रहा। वायु गुणवत्ता सूचकांक 214 दर्ज किया गया।

 

https://www.youtube.com/watch?v=n-427ZpSc_E&t=80s

About News10India

Check Also

Maharasthra में ‘कैश फॉर वोट’ का विवाद, BJP नेता विनोद तावड़े ने आरोपों को झूठा बताया !

Written By : Amisha Gupta महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले ‘कैश फॉर …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com