Breaking News
Home / खेल / वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप : भारत सातवें स्थान पर, अमेरिका ने बनाया नया रिकॉर्ड

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप : भारत सातवें स्थान पर, अमेरिका ने बनाया नया रिकॉर्ड

रविवार देर रात भारतीय टीम विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 4×400 मीटर मिक्स रिले के फाइनल में सातवें पायदान पर रही. हालांकि भारतीय टीम पहले ही टोक्यो ओलंपिक का टिकट कटा चुकी है. बता दें कि विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहली बार 4×400 मीटर मिक्स रिले को शामिल किया है. फाइनल में मोहम्मद अनस वेलुवा विस्मया, जिसना मैथ्यू और निर्मल टॉम की टीम ने 3 मिनट, 15.77 सेकंड का समय निकाला. इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल अमेरिका के खाते में गया, जिसने 3 मिनट 09.34 सेकंड का समय लेकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए रेस जीता.

3 मिनट 11.78 सेकंड के साथ जमैका की टीम दूसरे स्थान पर और बहरीन की टीम 3 मिनट 11.82 सेकंड के साथ तीसरे पायदान पर रही. भारत से आगे रहने वाली टीमों में पोलैंड, ग्रेट ब्रिटेन और बेल्जियम शामिल हैं.


पिछले साल भारतीय टीम ने 3 मिनट 15.71 सेकंड के समय के साथ एशियाई खेलों का गोल्ड मेडल जीता था. भारतीय टीम का सीजन का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है. सेमीफाइनल में भारतीय टीम अपने हीट में 3 मिनट 16.14 सेकंड के साथ तीसरे स्थान पर रही थी.

Written by – Ashish kumar

https://www.youtube.com/watch?v=UHXmonhl2S0&feature=youtu.be

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com