बिहार के तेज तर्रार युवा नेता तेजस्वी यादव निकले अपने पिता के नक़्श-ए-कदम पर।
भूतपूर्व राजद अध्यक्ष लालू से राजनीति का ककहरा सीखते हुए ही पहले संगठन पर अपनी पकड़ मज़बूत की और फिर विधान सभा से सड़क तक नीतीश सरकार की कमियों को जनता के साथ साझा करते अक्सर दिख जाते हैं। तेजस्वी ने पढ़ाई तो दसवी तक ही की लेकिन राजनीति के गलियारों के हर कोने को बखूबी जान लिया है।
बिहार के चौथे उपमुख्यमंत्री(20 नवम्बर 2015 से 26 जुलाई 2017 तक) रहे, विधानसभा चुनाव जीतने के बाद तेजी से युवाओं के बीच लोकप्रिय होते चले गए।
देखिए तेजस्वी का यह विडीयो:
सुशांत केस अपडेट : नरकोटिक्स ब्यूरो करेगा ड्रग्स ऐंगल से जाँच