Breaking News
Home / ताजा खबर / बांग्लादेश ने किया शेख हसीना के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी

बांग्लादेश ने किया शेख हसीना के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी

बांग्लादेश ने किया शेख हसीना के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी, और हसीना समेत 98 लोगों का पासपोर्ट किया रद्द।

शेख हसीना जिसने पिछले साल हुए स्टूडेंट प्रोटेट्स के चलते भारत में शरण ली थी। उनके खिलाफ बांग्ला देश सरकार ने अरेस्ट वारंट जारी किया है साथ ही उनके साथ 98 लोगों का पासपोर्ट भी रद्द कर दिया है।

आपको बता दें कि पासपोर्ट रद्द करने की ये घोषणा “अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण” यानी international crimes tribunal (ICT)
द्वारा की गई हैं।

इनमें से 22 व्यक्तियों पर जबरन गायब करने के कथित संलिप्तता के आरोप हैं, और 72 अन्य पर पिछले साल हुए बांग्लादेश में स्टूडेंट प्रोटेट्स के चलते हत्याओं का आरोप हैं।

सूत्रों का कहना है कि, पासपोर्ट रद्द की घोषणा लोगो को गायब करने और हत्याओं के आरोप में गिरफ्तारी के वारंट के बाद की गई हैं।

खबर है कि, आई सी टी ने शेख हसीना सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर 12 फरवरी तक पेश करने की बात कही है।

इसी बीच खबर आ रही है, कि भारत ने भी हसीना का वीज़ा फरवरी तक एक्सटेंड कर दिया है। जिसपे बांग्लादेश ने भारत को पत्र भेज कर हसीना के प्रत्यपर्ण की मांग की है।

About Taniya Kalra

Check Also

ट्रुडो ने दिया इस्तीफा और ट्रंप ने दिया 51वां राज्य बनाने का प्रस्ताव

कनाडा लिब्रल पार्टी के नेता ट्रुडो ने दिया पी एम पद से इस्तीफा। कंजर्वेटिव पार्टी …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com