Breaking News
Home / ताजा खबर / विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल का एक और ऐलान, दिल्ली की कालोनियों और गली – मोहल्लों में होगी सिक्योरिटी गार्ड की नियुक्ति।

विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल का एक और ऐलान, दिल्ली की कालोनियों और गली – मोहल्लों में होगी सिक्योरिटी गार्ड की नियुक्ति।

नई -दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ऐलान किया है, कि दिल्ली की हर गली – मोहल्लों और कॉलोनियों में सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए जाएंगे ।
चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह ऐलान कर दिया था , कि 5 फ़रवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को रिजल्ट घोषित होगा।
ऐसे में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री में एक और ऐलान कर दिया है, कि जितने आरडब्ल्यूए हैं, उन्हें अपने – अपने मोहल्लों और कॉलोनियों में सिक्योरिटी गार्ड नियुक्त करने के लिए उचित धनराशि प्रदान की जाएगी , इसके मापदंड तय किए जाएंगे कि किस इलाके में कितनी धनराशि देनी है, उन्होंने कहा कि हमें आपकी बेसिक सुरक्षा की चिंता है।
आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि, कुछ समय से दिल्ली में अपराध ज्यादा बढ़ रहे हैं आजकल दिल्ली में खुलेआम चोरी, डकैती हो रही है, गैंगवार हो रहे हैं. लोगों के अंदर डर का माहौल पैदा कर दिया है, ऐसे में लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी और इनकी केंद्र सरकार को इससे कोई मतलब नहीं है, उन्होंने कहा कि इन्होंने दिल्ली को क्राइम कैपिटल बना दिया है. लेकिन हमें तो दिल्ली की चिंता है , यहां रह रही दो करोड़ जनता हमारा परिवार है , यहां किसी के दिल में तकलीफ होती है तो केजरीवाल का दिल दुखता है, इसलिए मैंने दिल्ली की जनता को विश्वास दिलाया है , कि हमारी सरकार बनने पर हम रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ( RWA) को सिक्योरिटी गार्डों की नियुक्ति करने के लिए उचित राशि देंगे।
इससे पहले भी केजरीवाल कई तरह की योजनाओं की घोषणा कर चुके हैं, अब देखना तो यह दिलचस्प होगा कि विधानसभा चुनाव के बाद कौन सी पार्टी इस बार दिल्ली की सत्ता में आएगी , और क्या अपने वादे पूरे करेगी ।
आप की तरह कांग्रेस और बीजेपी ने भी कई तरह के वादे किए है, सभी पार्टी पूरी शिद्दत से चुनाव के कार्यों में लगी हुई हैं।

About Taniya Kalra

Check Also

Kolkata Rape murder case : CBI ने संजय रॉय के लिए मांगी मौत की सजा , 18 जनवरी को कोर्ट सुनाएगा फ़ैसला।

CBI ने सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट सौंप दी है, जिसमे संजय रॉय को मुख्य आरोपित …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com