Breaking News
Home / ताजा खबर / श्याम रजक ने विधायकी छोरी आज राजद का थामेंगे हाथ

श्याम रजक ने विधायकी छोरी आज राजद का थामेंगे हाथ

  • श्याम रजक ने विधायक पद से इस्तीफा दिया

  • आज थामेंगे आरजेडी का दामन

चुनाव से पहले बिहार में राजनीतिक उठापटक शुरू हो चुका है बर्खास्त किए गए मंत्री श्याम रजक ने विधायक पद से इस्तीफा दिया उन्होंने अपना इस्तीफा विधानसभा स्पीकर विजय चौधरी को दिया गौरवतल है की श्याम रजक जनता दल यूनाइटेड पहले ही छोड़ने वाले थे| लेकिन जैसे ही नीतीश कुमार को मालूम हुआ कि वह यदि छोड़ के जाने वाले हैं उन्होंने उन्हें मंत्री पद से हटा दिया तथा पार्टी से भी निकाल दिया|

https://youtu.be/li9xdMLjrXM

इसी बीच खबर यह आ रही है कि आज तेजस्वी यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान श्याम रजक को पार्टी में शामिल किया जाएगा| बीते कई दिनों से श्याम रजक आरजेडी के संपर्क में थे| पहले भी वह आरजेडी में थे| वह बिहार में दलितों के चेहरे के रूप में जाने जाते हैं|

https://youtu.be/kOB4XrArrDk

JDU की ओर से कहा गया था कि प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने फुलवारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्याम रजत को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है तथा पार्टी से भी निकाल दिया गया है| श्याम रजक के बारे में काफी पहले से ही आरजेडी में शामिल होने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, हालांकि तब कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी|

https://youtu.be/caOFcUNpZMs

 

About news

Check Also

Maharasthra में ‘कैश फॉर वोट’ का विवाद, BJP नेता विनोद तावड़े ने आरोपों को झूठा बताया !

Written By : Amisha Gupta महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले ‘कैश फॉर …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com