Breaking News
Home / खेल / मुझे नहीं लगता कि हम कोई बड़ा बदलाव करेंगे: Rohit Sharma

मुझे नहीं लगता कि हम कोई बड़ा बदलाव करेंगे: Rohit Sharma

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित किया। रोहित ने कहा, क्वींस पार्क में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है, लेकिन बारिश की बात चल रही है। मुझे नहीं लगता कि हम कोई बड़ा बदलाव करेंगे। रोहित ने आगे कहा, जो भी परिस्थितियां होंगी, उसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा।

आप को बता दे, भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क में खेल जाएगा। टीम इंडिया दो मैचों की सीरीज का पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त ली है। कप्तान रोहित ने कहा, पहला टेस्ट मैच जीतने वाली टीम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। डोमिनिका में जब हमने पिच और कंडीशन देखी थी तो उस हिसाब से कॉम्बिनेशन पर ध्यान दिया था।

गौरतलब हैं कि यह मैच भारत और वेस्टइंडीज की टीमों बीच 100वां टेस्ट मैच होगा। अब तक दोनों के बीच 99 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। इस पर कप्तान रोहित (Rohit Sharma) ने कहा, ‘टीम इंडिया को इस मैच में लीड करना सम्मान की बात है और यह हर दिन नहीं होता है। दोनों टीमों का इतना लम्बा इतिहास है, दोनों टीमों ने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है। मुझे यकीन है कि वे (वेस्टइंडीज) वापसी करेगा, और यह दोनों टीमों के लिए रोमांचक होगा।’

इसके अलावा युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रोहित (Rohit Sharma) ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि नए लड़के आ रहे हैं और वे अच्छा कर रहे हैं। हमारी भूमिका महत्वपूर्ण है कि उन्हें सही रोल दें। अब यह उन पर निर्भर करता है कि वे टीम के लिए कैसी तैयारी और प्रदर्शन करना चाहते हैं।’

About News Desk

Check Also

Gautam Gambhir को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, धोखाधड़ी मामले में कार्रवाई पर लगी रोक !

Written By : Amisha Gupta टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा कोच गौतम गंभीर …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com