Breaking News
Home / धार्मिक / मंगलवार को करे हनुमान जी के 12 नामों का जाप, होंगे सभी कष्ट दूर, जानें कौन से है 12 नाम ?

मंगलवार को करे हनुमान जी के 12 नामों का जाप, होंगे सभी कष्ट दूर, जानें कौन से है 12 नाम ?

श्री राम के भक्त हनुमान जी अपने सभी भक्तों को कष्टों से दूर रखते है अगर हनुमान जी अपने भक्तों पर प्रसन्न हो जाएं तो उनके भक्तों को सदैव कष्टो से संरक्षण स्वयं मिला रहेगा भूत पिसाच हो या घर की आर्थिक स्तिथि खराब हो या शरीर के किसी रोग से परेशान हो तो हनुमान जी के 12 नामों को जपना शुरू कर दें और फिर देखे चमत्कार

हनुमान जी के 12 नाम

  1. हनुमान
  2. अंजनीसुत
  3. वायुपुत्र
  4. महाबल
  5. रामेष्ट
  6. 6.फाल्गुनसखा
  7. पिंगाक्ष
  8. अमित विक्रम
  9. उदधिक्रमण
  10. सीताशोकविनाश
  11. लक्ष्मणप्राणदाता
  12. दशग्रीवदर्पहा

इन नामो का जाप करने से होंगे ये लाभ

  1. आप कभी भी भयभीत नही होंगे
  2. आप दुशमनो से बचें रहेंगे
  3. भूत पिसाच आपके पास भी नही भटकेंगे
  4. मनचाही इच्छा होगी पूरी
  5. किसी भी कार्य मे विघ्न नही आएंगे
  6. निरोग रहेंगे कभी कोई रोग नही छुएगा
  7. खुशियां बनी रहेंगी
  8. हनुमान जी की सदैव कृपा बनी रहेगी

भूल कर भी ना करे यह काम

  1. शराब से रहे दूर
  2. मांस मीट को छुए भी ना
  3. जाप करते समय कही और ध्यान न भटकाए
  4. जाप करते समय स्वार्थमुक्त रहें
  5. गलत भावना मन में ना रखें

हनुमान जी करेंगे सारे दुखों को दूर

हिन्दू मान्यता के अनुसार कलयुग के देवता है हनुमान जी। हनुमान जी को श्री राम ने आदेश दिया था कि वह कलियुग तक पृथ्वी पर रह कर पृथ्वी का संरक्षण करेंगे और लोगों का उद्धार करेंगे इसलिए कलियुग के सबसे प्रसिद्ध देवताओ में से एक हनुमान जी यदि किसी भक्त रप प्रसन्न हो गए तो वह निश्चिंत हो जाता है और हो भी क्यो ना हनुमान जी का आशीर्वाद जो उसके साथ है। हनुमान जी सभी कष्टों को दूर कर देते है

हनुमान चालीसा का भी कर सकते है पाठ

हनुमान चालीसा का पाठ भी आप कर सकते है प्रत्येक मंगलवार हनुमान चालीसा का पाठ करने से कष्ट दूर हो जाते है सुख का आगमन होता है साथ ही आपको हर कार्य में सफलता मिलती है इसलिए हनुमान जी का स्मरण करते हुए हर मंगलवार हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें

इस खास उपाय से भी आप हनुमान जी को कर सकते है प्रसन्न

वाल्मीकि रामायण के अनुसार हनुमानजी मंगलवार के दिन पैदा हुए थे इसलिए यह बार उन्हें समर्पित है मंगलवार को किए गए उपाय मंगल दोष से लेकर शनि दशा तक का निवारण करते हैं आपको बता दें कुछ ऐसी महत्वपूर्ण चीजें हैं जो मंगलवार के दिन हनुमान जी को अर्पित करने से भविष्य में धन लाभ के योग बनने लगते हैं। और कष्टों से आप मुक्त हो सकते है

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए एक खास उपाय यह भी है।

  1. हनुमान जी के चरणों में लाल रंग का धागा अर्पित करें
  2. साथ ही हनुमान जी का विधिपूर्वक पूजन करें।
  3. अब कुश के आसन पर बैठकर लाल चंदन की माला से इस मंत्र का जाप करें

हनुमान गायत्री मंत्र

ॐ अंजनी जाय विद्महे वायुपुत्राय धीमहि तन्नो हनुमान प्रचोदयात्।

इस बात का खास ध्यान रहे मंत्र जाप के बाद लाल धागा अपनी कलाई पर जरूर बांध लें। और गुलाब के फूलों की माला हनुमान जी को पहनाए भगवान शिव के अंश से मंगल देव का जन्म हुआ है इसलिए इन्हें शिवांश कहा जाता है मंगल की अनुकूलता पाने के लिए लाल गुलाब और फूल शिवलिंग पर चढ़ाएं।

और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि शुद्ध देसी घी में लाल चंदन मिलाकर हनुमान जी की प्रतिमा पर लेप करने से वे शीघ्र ही प्रसन्न होते हैं

माता सीता ने दिया था अजर अमर होने का वरदान

हिन्दू मान्यता के अनुसार माता सीता ने हनुमान जी को अजर अमर होने का वरदान दिया था इसलिए आज तक कई हज़ारो साल बाद भी हनुमान जी का अस्तित्व बना हुआ है और इसी वजह से हनुमान जी को कलयुग का देवता भी माना जाता है। हनुमान जी की कई कथाएं ऐसी है जिनको आप सुन लें तो आपका जीवन साकार हो जाएगा आपको बता दें हनुमान जी भगवान श्री राम के सबसे प्रिय भक्तो में से एक थे और रामायण काल के दौरान एक हनुमान जी ही ऐसे थे जिन्होंने निस्वार्थ भाव से प्रभु श्री राम के कार्यो को सिद्ध करने के लिए सब कुछ किया

About News Desk

Check Also

महाकुंभ का हो गया आगाज , आज गंगा स्नान का पहला दिन है, अब तक करीब 40 लाख से ज्यादा लोगों ने लगाई डुबकी।

प्रयागराज: महाकुंभ की शुरुआत आज यानि 13 जनवरी से हो चुकी है, लाखों श्रद्धालुओं ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com