संजय दत्त फिल्म इंडस्ट्री के सफल कलाकारों में से एक है। उनके करियर की सफल फिल्मों में से खलनायक सबसे सफल रही है। इस फिल्म ने अच्छी कमाई की और सुर्खियों में भी रही। वहीं खबर आ रहीं हैं की फिल्म के रिलीज़ के 30 साल पूरे होने की खुशी में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनींग की जा रही हैं।
गौरतलब हैं कि फिल्म ने 6 अगस्त को 30 साल का सफर पूरा कर लिया हैं। इस खास अवसर पर इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई मे रखी जाएगी। इस मौके पर फिल्म की कास्ट और क्रू को भी इनवाइट किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें डायरेक्टर सुभाष घाई, एक्टर संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर, अली असगर और फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर प्यारेलाल और सिंगर अल्का यागनिक और इला अरुण का नाम भी सामने आया है।
अब बात करे फिल्म की तो फैंस ने इस फिल्म को बहुत पसंद किया था। वहीं इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की बात करे तो इसमे ऑडियंस भी शामिल हो सकती हैं। वहीं इस फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर अभी कोई फाइनल डेट सामने नही आई हैं पर मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस महीने के आखिरी तक फिल्म के 30 साल पूरे होने का जश्न मनाया जा सकता है।
By: Nidhi Singh