Breaking News
Home / ताजा खबर / बिहार: माझी का आरजेडी को अलविदा ?

बिहार: माझी का आरजेडी को अलविदा ?

बिहार में नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाला है चुनाव से पहले नेताओं का पाला बदलने का सिलसिला चालू हो चुका है जनता दल यूनाइटेड के मंत्री बिहार सरकार में मंत्री श्याम रजक का आरजेडी में शामिल होने का अटकले लगाया जा रहा था जिसकी भनक नीतीश कुमार को लगाओ भनक लगते ही नीतीश कुमार ने श्याम रजक को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया साथ में पार्टी से भी निकाल दिया

अब खबर यह निकल कर आ रही है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन जीतन राम मांझी जदयू में शामिल हो रहे हैं अब देखने वाली बात यह है की अब देखने वाली बात यह है कि मांझी जदयू के साथ गठबंधन करते हैं कि अपनी पार्टी हम हो जदयू में विलय है| जीतन राम मांझी 20 अगस्त को अपने पार्टी का मीटिंग कर रहे हैं जिसके लिए उन्होंने अपनी पार्टी के कोर कमेटी की बैठक बुलाई है देखते हैं 20 तारीख को वह क्या घोषणा करते हैं|

https://youtu.be/li9xdMLjrXM

जीतन राम मांझी का महागठबंधन से मोहभंग होने का प्रमुख कारण यह है कि आरजेडी और कांग्रेस में सीटों को लेकर जो फार्मूला तय हो रहा है उससे मां जी को ज्यादा उम्मीद नहीं लगती है जिसके कारण वह वक्त रहते ही अपने आप को सेफ जोन मै रहना चाह रहे हैं |

https://youtu.be/caOFcUNpZMs

About news

Check Also

Maharasthra में ‘कैश फॉर वोट’ का विवाद, BJP नेता विनोद तावड़े ने आरोपों को झूठा बताया !

Written By : Amisha Gupta महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले ‘कैश फॉर …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com