Breaking News
Home / ताजा खबर / बीजेपी के द्वारा किये गए 15 बड़े वादें

बीजेपी के द्वारा किये गए 15 बड़े वादें

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना चुनावी घोषणा पत्र 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होने से पूर्व जारी कर दिया है। पार्टी ने इसे संकल्प पत्र का नाम दिया है। इसे देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर फोकस करते हुए 75 संकल्पों को रखा गया है। दावा किया गया कि इसे छह करोड़ लोगों की मदद से तैयार किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत पार्टी के शीर्ष नेता मौजूद हैं।

एक नज़र प्रकाश डालते है बीजेपी के द्वारा किये गए 15 बड़े वादें पर।

1. आर्टिकल 370 आर्टिकल 35a को खत्म करेंगे

2. सभी किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ

3. कृषि क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ाने के लिए 35 लाख करोड़ का निवेश

3.  तीन तलाक पर कानून बनाने का वादा

4.  गरीबों को घर पर ही इलाज की सुविधा

5. नेशनल हाईवे को लंबी दोगुनी करने का वादा

6. सभी घरों में बिजली पहुंचाने का वादा

7. छोटे व्यापारियों को 60 साल की उम्र के बाद पेंशन

8. एक लाख तक एक किसान क्रेडिट कार्ड पर 5 साल के लिए ब्याज शून्य

9. 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा

10. राष्ट्रीय व्यपार आयोग बनाने का वादा

11. नए भारत के निर्माण समान नागरिक संहिता  को लागू करने का वादा

11.राष्ट्रवाद के प्रति पूरी प्रतिबद्धता

12. अवैध घुसपैठ को पूरी करें रोकने का वादा

13. समान नागरिक संगीता को लागू करने का वादा

14. राम मंदिर बनाने के लिए सभी संभावनाओं को तलाशेंगे

15. सौहार्दपूर्ण वातावरण में राम मंदिर का निर्माण का वादा।

Posted By ; Rupak J

https://youtu.be/iU867_e7WFo

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com