Breaking News
Home / देश / इस बड़ी लेखिका ने पद्मश्री लेने से किया इनकार, सरकार को कहा शुक्रिया ।

इस बड़ी लेखिका ने पद्मश्री लेने से किया इनकार, सरकार को कहा शुक्रिया ।

 

सेन्ट्रल डेस्क , अमित दत्त – लेखिका गीता मेहता ने पद्मश्री सम्मान के लिए सरकार को धन्यवाद कहा है। इसके साथ ही उन्होंने यह सम्मान लेने से इनकार भी किया। गीता का कहना है कि आम चुनाव नजदीक हैं और इसकी टाइमिंग पर सवाल उठ सकते हैं। यह स्थिति मेरे और सरकार दोनों के लिए असहज हो सकती है।

गीता ने अपने बयान में कहा, मुझे सम्मान देने के लिए मैं सरकार का शुक्रिया अदा करती हूं। इससे मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है, लेकिन इस वक्त मैं यह सम्मान नहीं ले सकती। बता दें कि सरकार ने देश के 70वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर उन्हें पद्मश्री सम्मान से सम्मानित करने का फैसला किया है।

ज्ञात हो कि गीता मेहता ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक की बेटी और मौजूदा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की बेटी हैं।

इस बीच ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपने राज्य के उन सभी लोगों को बधाई दी है, जिन्हें पद्म सम्मान के लिए चुना गया है।

About News10India

Check Also

ओडिशा सरकार ने आपातकाल के दौरान जेल गए लोगों को 20,000 रुपए मासिक पेंशन देने की घोषणा की।

ओडिशा: ओडिशा राज्य सरकार ने सोमवार को घोषणा की, कि आपातकाल के दौरान जेल गए …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com