Breaking News
Home / ताजा खबर / देखते ही सोनाली से हुआ प्यार, चाहता था Kidnap करना : शोएब अख्तर

देखते ही सोनाली से हुआ प्यार, चाहता था Kidnap करना : शोएब अख्तर

पाकिस्तान के रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर क्रिकेट शोएब अख्तर ने अपनी पुरानी यादें को ताजा करते हुए एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि “मुझे सोनाली बेंद्रे से प्यार हो गया था। उन्होंने आगे कहा हम सोनाली बेंद्रे से पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर एक होटल में मिले थे, जहां पर मैंने उनको देखा और मैंने अपना दिल हार बैठा।”


Image result for sonali bendre and shoaib akhtar

कुछ दिन बाद मैंने उनकी फिल्म इंग्लिश बाबू देसी मैम देखा। जिसके बाद मुझे उनकी दीवानगी इस कदर हुई कि मैं सोनाली की फोटो लेकर अपने पर्स में घूमता था। उन्होंने आगे कहा कि उस समय अगर सोनाली बेंद्री मेरे प्रपोजल को अस्वीकार करती तो मैं उनको किडनैप तक कर सकता था। लेकिन इस लफ्ज के साथ ही शोएब अख्तर हंसने लगे और बोले मैंने यह शब्द एक मजाकिया तोड़ के रूप में बोला है।


Image result for sonali bendre and shoaib akhtar

इसी बात को लेकर जब सोनाली बेंद्रे से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे क्रिकेट में रूचि नहीं है और ना मैं पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी को जानती हूं। लेकिन मैं उनकी शुक्रिया अदा करती हूं एक फैन के रूप में।


 

 

 

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com