Breaking News
Home / देश / जॉन की नई फिल्म ‘RAW’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़ । जॉन 26 साल के युवक से लेकर 85 साल के बूढ़े का रोल करेंगे

जॉन की नई फिल्म ‘RAW’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़ । जॉन 26 साल के युवक से लेकर 85 साल के बूढ़े का रोल करेंगे

सेन्टल डेस्क, अमित दत्त-  जॉन अब्राहम जल्द ही आपको नए अवतार मे नजर आने वाले है । फिल्म सत्यमेव जयते में बदले का गदर मचा चुके जॉन अब्राहम अब Raw में नज़र आने वाले हैं। कहानी अपनी रॉ एजेंसी की नहीं बल्कि तीन अलग अलग नामों की है जिसका टीज़र देश के 70वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रिलीज़ किया गया ।

फिल्म ‘RAW’ का मतलब ‘रोमियो, अकबर, वाल्टर’ से जिसकी टैग लाइन Our Hero, Their Spy रखी गई हैl RAW का फुलफॉर्म है R- रोमियो, A- अकबर, W- वाल्टर। इस फिल्म को रॉबी गरेवाल ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने समय, MP3: मेरा पहला पहला प्यार है और आलू चाट फिल्मों को भी डायरेक्ट किया था। ये देश भक्ति की सच्ची कहानी है जिसमें जॉन 26 साल के युवक से लेकर 85 साल के बूढ़े का रोल करेंगे और उन्होंने इस दौरान करीब 28 लुक बदले हैं। टीज़र में उनके इन्हीं लुक्स को दिखाया गया है l  फिल्म की कहानी देशभक्ति से जुड़ी एक सच्ची कहानी है, जो 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान घटित हुई थी। जॉन के अलावा फिल्म में मौनी रॉय, जैकी श्रॉफ, सुचित्रा कृष्णमूर्ति  भी नजर आएंगे । टीजर देखने के लिए यहां किल्क करें ।

About News10India

Check Also

ओडिशा सरकार ने आपातकाल के दौरान जेल गए लोगों को 20,000 रुपए मासिक पेंशन देने की घोषणा की।

ओडिशा: ओडिशा राज्य सरकार ने सोमवार को घोषणा की, कि आपातकाल के दौरान जेल गए …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com