Breaking News
Home / अपराध / सड़क दुर्घटना में एक लड़की की मौत, घटना शिवहर सरसौला पंचायत की है ।

सड़क दुर्घटना में एक लड़की की मौत, घटना शिवहर सरसौला पंचायत की है ।

ब्यूरो रिपोर्ट, मोहम्मद हसनैन – शिवहर थाना क्षेत्र के सरसौला खुर्द गांव में एक स्कूली बच्ची की मृत्यु बस के टक्कर लगने से हो गई है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सरसौला खुर्द गांव में पूर्व मुखिया रामचंद्र प्रसाद के घर के सामने 16 खुर्द मध्य विद्यालय से झंडोत्तोलन का घर वापस लौट रहे 9 वर्षीय लड़की मुस्कान की मृत्यु बस के टक्कर लगने से हो गई है।

मृतक मुस्कान के पिता बिकाऊ मियां सरसौला खुर्द वार्ड नंबर 11 निवासी है मुस्कान चौथी क्लास में पढ़ती थी।

इस घटना की सूचना पर शिवहर थाना इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अशोक कुमार राय ने पुलिस दल को भेजकर घटना की जांच पड़ताल में लग गए हैं।

 

उधर घटनास्थल पर विधायक मोहम्मद सरफुद्दीन एवं ग्रामीणों की भीड़ जुट गई है तथा मृतक के घर वालें भी  बच्ची की मौत की दुर्घटना से दुखी है।

About News10India

Check Also

साउथ कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार, पुलिस ने घर में सीढ़ी लगाकर की कार्रवाई

पुलिस घर में सीढ़ी लगा कर घुसी थी ; पिछले महीने इमरजेंसी लगाई थी , …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com