Breaking News
Home / ताजा खबर / 60 रुपए के लिए गई शिकंजी वाले की जान:शिकंजी पसंद ना आने पर पैसे देने से किया था इंकार

60 रुपए के लिए गई शिकंजी वाले की जान:शिकंजी पसंद ना आने पर पैसे देने से किया था इंकार

ग़ाज़ियाबाद के हिडन रिवर मेट्रो स्टेशन के पास रेहड़ी लगा शिकंजी बेचता था गौरव (28)| गौरव की रेहड़ी पर ई-रिक्शा चालक बॉबी और उसके दो दोस्त करीब 8 बजे रात को शिकंजी पीने के लिए रुके| तीनो ने वहां शिकंजी पी और पीने के बाद बिना पैसे दिए जाने लगे| गौरव ने जब उनको पैसे देने के लिए रोका तो वो लोग कहने लगवा शिकंजी बिलकुल ही बेस्वाद थी| इसके पैसे तो तुम्हे नहीं मिलेंगे|

मृतक गौरव की फोटो

जिसपर गौरव ने उनको बोला की अगर ऐसा था तो जब शिकंजी का पहला घूँट लिया था तभी शिकायत करनी चाहिए थी| और सुबह से तो किसी भी ग्राहक ने शिकायत नहीं की| तुम लोग चुप-चाप मेरे पैसे दो| जिसपर बॉबी और उसके दोस्त भड़क गए और बीच सड़क पर गौरव को तीनो लोग मिलकर पीटने लगे| उसी दौरान गौरव का सर ज़मीन में जा लगा जिसकी वजह से उसे गंभीर चोट आई| गौरव को अधमरा देख बॉबी और उसके दोस्त घबरा गए और उसको चोटिल हालत मे छोर्ड कर भाग गए| आसपास के लोग वहां इखट्टा हुए और गौरव को अस्पताल ले गए जहाँ कुछ देर बाद गौरव की मौत हो गई|

बॉबी की फोटो

जब इस घटना की खबर गौरव के घरवालों को मिली तो उनके घर में कोहराम मच गया| गौरव की पत्नी ज्योति ने बॉबी और उसके दो दोस्तों के खिलाफ तहरीर दी है| पुलिस ने भी फुर्ती दिखाते हुए गैरइरादतन हत्या की धारा 304 के तेहत केस दर्ज़ कर आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है|

सिहानी गेट निवासी आरोपी ई-रिक्शा चालक बॉबी से पूछताछ की और पूछताछ में बॉबी ने इस बात का खुलासा किया और बताया की शिकंजी पीने के बाद तीनो ने पैसे देने की बजाय गौरव को कहा की शिकंजी बहुत घटिया है,तुम्हे इसका कोई पैसा नहीं देंगे| इसके बाद मारपीट हुई जिसमे गौरव की हालत बिगड़ गई तो उसको आसपास के लोग अस्पताल ले गए| उपचार के 18 हज़ार रुपए भी बॉबी ने दिए| पुलिस का कहना है की इलाज़ के लिए दोए गए पेसो की तस्दीक की जाएगी| साथ ही पुलिस बॉबी के दोनों दोस्तों की तलाश कर रही है|

About Ariba Naseem

https://news10india.com/

Check Also

Maharasthra में ‘कैश फॉर वोट’ का विवाद, BJP नेता विनोद तावड़े ने आरोपों को झूठा बताया !

Written By : Amisha Gupta महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले ‘कैश फॉर …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com