Breaking News
Home / ताजा खबर / कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर, नारो की गुंज से स्वागत

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर, नारो की गुंज से स्वागत

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दौरे पर हैं. गुरुवार को राहुल गांधी दुबई पहुंचे, जहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ. यूएई की अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान राहुल गांधी प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात करेंगे. साथ ही, दुबई के स्टेडियम में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और श्रमिक समुदाय से मुलाकात करेंगे. साल 2019 के पहले विदेश दौरे पर गए कांग्रेस अध्यक्ष के साथ सैम पित्रोदा और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी भी दुबई पहुंचे हैं.

दरअसल, राहुल जिन जगहों पर जाएंगे वहां भारत के अन्य राज्यों समेत दक्षिण भारत के लोगों की बड़ी संख्या रहती है. जब गुरुवार को राहुल यूएइ पहुंचे, तो एयरपोर्ट में उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में राहुल के समर्थक और फैन्स उनका एयरपोर्ट के बाहर इंतजार कर रहे थे. दुबई और अबू धाबी की दो दिवसीय यात्रा के दौरान संयुक्त अरब अमीरात के वह कुछ मंत्रियों से भी मिल सकते हैं.

क्या है कार्य

राहुल गांधी दुबई के स्टेडियम में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और भारतीय श्रमिक समुदाय से मुलाकात करेंगे. राहुल का 2019 का यह पहला अंतरराष्ट्रीय दौरा है, जिसके कई राजनीतिक मायने लगाए जाने लगे हैं. ऐसा माना जा रहा है की इस दौरे के पीछे कांग्रेस की मंशा प्रवासी भारतीयों के बीच अपनी स्वीकार्यता बढ़ाने की है.

आपको बता दें की इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी जिन जगहों पर जाएंगे वहां भारत के अन्य राज्यों समेत दक्षिण भारत के लोगों की तादात बड़ी संख्या में है. इस यात्रा के दौरान इडियन ओवरसीज कांग्रेस की एक टीम राहुल गांधी को यूएइ में भारतीय प्रवासियों को पेश आने वाली दिक्कतों को लेकर एक ज्ञापन सौंपेगी. राहुल अबुधाबी में स्थित मशहूर शेख जायद मस्जिद भी जा सकते हैंल सकते हैं.

 

 

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com