कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों और सरकार के बीच आज 7वें दौर की वार्ता हुई है. जिसके बाद किसान नेता राकेश सिंह टिकैत ने कहा कि बैठक में केंद्र के तीनों कृषि कानूनों पर बातचीत हुई. वहीं MSP को लेकर बातचीत 8 जनवरी को की जाएगी.
बता दें कि इस बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे. बैठक खत्म होने के बाद उन्होंने बताया कि,’ आज की मीटिंग में किसानों के साथ अच्छी चर्चा हुई. और इसके बाद ये फैसला लिया गया कि दोनों पक्ष 8 जनवरी को फिर बातचीत की टेबल पर बैठेंगे. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि किसानों को सरकार पर पूरा भरोसा है. और जब इस प्रकार के मामले होते हैं तो फैसला लेने से पहले कई दौर की चर्चा करनी पड़ती है.’
आज हुई इस मीटिंग में सभी राज्यों के किसान तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर अड़े रहे. मीटिंग में सरकार ने आपत्ति वाले मुद्दों पर सुधार करने की भी बात कही है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बैठक के दौरान किसानों से बार-बार अपील की कि वे इन सुधारों के लिए मान जाएं.
बैठक के खत्म होने के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि, ‘जब तक सरकार एमएसपी पर गारंटी और तीनों कानूनों को वापिस नहीं ले लेती, तब तक हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे. चाहे सरकार कोई भी समिति गठित कर ले.’ वहीं भारतीय किसान सभा के नेता हन्नान मोल्लाह ने कहा, ‘मानवीय दृष्टिकोण से सरकार को विचार करना चाहिए और किसानों की समस्या को सुलझाना चाहिए.