भारतीय वायुसेना में अब 8 और AH-64E अपाचे हेलिकॉप्टर शामिल होने वाले हैं। जिससे एयरफोर्स को मजबूती मिलेगी। पठानकोट एयरबेस पर ये 8 अपाचे हेलिकॉप्टर इंडियन एयरफोर्स का हिस्सा बनेंगे। इस मौके पर एयरफोर्स चीफ बीएस धनोआ भी मौजूद रहेंगे। अपाचे हेलिकॉप्टर दुनिया के सबसे उन्नत बहुद्देश्यीय फैंसी हेलिकॉप्टरों में से एक हैं जिन्हें अमेरिकी सेना उड़ाती है।
भारत ने अमेरिकी एरोइड कंपनी बोइंग के साथ 4168 करोड़ रुपये में कुल 22 हेलिकॉप्टर का सौदा किया था। जिसके बाद 27 जुलाई को इसकी पहली तारीख हुई। 27 जुलाई 2019 को बोइंग ने पहले चार अपाचे हेलिकॉप्टर इंडियन एयरफोर्स को सौंपे थे।
अपाचे हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल दुश्मन के इलाके में आसानी से घुसने में भी किया जाता है। अमेरिकी सेना अपने कई मिशनों में इन हेलिकॉप्टर्स का इस्तेमाल कर चुकी है। अपाचे हेलिकॉप्टर दुश्मन की नाक के नीचे किसी भी मिशन को पूरा करने में सक्षम है। इसे छिपकर वार करने के लिए जाना जाता है।
Written by – Heeta Raina
https://youtu.be/FSJc7bhS0Yc