देशभर में लगातार घनघोर बारिश ने बाढ़ से कई कई राज्यों में तबाही मचाही हुई है। चारो ओर जनजीवन बुरी तरह अस्त -व्यस्त हो गया है। बाढ़ की चपेट में शामिल दक्षिण कन्नड़, रायचूर बागकोट, बेलगावी, चिक्कोड़ी, शिवमोग्गा, बीदर, हाबेरी कोडागु, कोप्पल , यादगीर, कुलबर्गी धारबाड़, बलहारी हसन जैसे काई अन्य जिलों में 15 अगस्त तक सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है।
कर्नाटक के बाढ़ और बारिश से प्रभावित इलाको से अभी तक करीब 43,000 लोगो को बचाया गया है। यंहा बारिश के प्रकोप के कारण कई लोगो की मौत हो चुकी है। बृहस्पतिवार को अधिकारियो ने बताया कि सबसे अधिक प्रभावित बेलगावी गांव में 40,180 लोगो को बचाया गया है। जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है और जलाशयों से बड़ी मात्रा में पानी छोड़े जाने से पैदा होने वाली किसी भी आपात सिथति से निपटने के लिए तैयार है। इसमें फिलहाल कहा गया है, बाढ़ के हालात नियंत्रण में हैं। इस बीच, दक्षिण पश्चिमी रेलवे ने पुणे मंडल पर पचापुर, गोकक और कुछ अन्य स्थानों पर मूसलाधार बारिश के कारण पटरियां जलमग्न होने के कारण बृहस्पतिवार को 18 ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की। बताया गया कि पटरियों पर जल भराव के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। बाढ़ प्रभावित लोगो को राहत शिवरो में स्थान्तरित किया गया है। सरकार बाढ़ के बचाव कार्य में जुटी हुई है।
WRITTEN BY- RISHU TOMAR