जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 और धारा 35 (ए) हटाए जाने के बाद अब जम्मू कश्मीर में जन जीवन सामान्य होने लगा है। जानकारी के लिए बता दें कि अनुच्छेद 370 और धारा 35 (ए) हटाए जाने के बाद वहां के जनजीवन पर गहरा असर देखने को मिला। वहाँ के स्कूल, कॉलेज के साथ-साथ बाज़ार बंद थे और सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता के चलते जम्मू कश्मीर में अमन चैन बना रहे थे। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश को संबोधित करते हुए कश्मीर वासियों को आश्वाशन देते हुए संयम बरतने की अपील की है।
आपको बता दें कि आज से जम्मू कश्मीर में जनजीवन पटरी पर लौट रहा है। जिसके बाद प्रशासन ने कुछ इलाकों में स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है। तो वहीं 11 बजे से शाम के 5 बजे तक प्रशासन के अनुसार बाजार खुले रहेंगे।
अनुच्छेद 370 हटने के चार दिन बाद सबकुछ सामान्य हो रहा हैं। धारा 144 अब भी कुछ इलाकों में लागु है तो वहीं कुछ संवेदनशील इलाकों से हटा दी गई है। साथ ही साथ राष्टीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि किसी भी कश्मीरी को परेशानी न हो।
https://youtu.be/hY7JXlBRcNw