Breaking News
Home / खेल / मनीष पांडे की कप्तानी पारी, दूसरे दिन का पूरा राउंड अप कुछ इस तरह रहा

मनीष पांडे की कप्तानी पारी, दूसरे दिन का पूरा राउंड अप कुछ इस तरह रहा

कप्तान मनीष पांडेय (52), पवन देशपांडे (70) और देवदत्त पड्डिकल (58) की पारियों और स्पिनर कृष्णाप्पा गौतम (5/43) के कमाल से कर्नाटक ने विजय हजारे ट्रॉफी के इलीट ग्रुप ए के मुकाबले में झारखंड की टीम को 123 रन से हरा दिया।
निमंत्रण पाकर पहले बल्लेबाजी को उतरी मेजबान टीम ने 9 विकेट पर 285 रन का स्कोर बनाया। राहुल शुक्ला और आनंद सिंह ने चार-चार विकेट लिए। जवाब में झारखंड की टीम 37.5 ओवरों में 162 रन पर ढेर हो गई। सौरव तिवारी ने सर्वाधिक 42 रन बनाए जबकि कप्तान इशान किशन 11 रन ही बना सके।

सौराष्ट्र ने केरल को हराया

केरल ने ओपनर मनोहरन (47) की मदद से 34-34 ओवरों के मुकाबले में नौ विकेट पर 186 रन बनाए। बाए हाथ से तेज़ गेंदबाज जयदेव उनादकट और कमलेश मकवाना ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में अर्पित वसावडा ने कहा कि नाबाद 92 रन की पारी से सौराष्ट्र ने 33.4 ओवरों में सात विकेट पर 187 रन बना लिए।

आंध्र की हुए सात वी के टो से जीत

मेजबान आंध्र प्रदेश की टीम ने गोवा को चार गेंद शेष रहते चार विकेट से पराजित कर दिया। वर्षा प्रभावित मैच में गोवा ने निर्धारित 21 ओवरों में नौ विकेट पर 107 रन बनाए थे। आंध्र ने 20.2 ओवरों में तीन विकेट पर 112 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। डी बी प्रशांत 46 और करण शिंदे 33 पर नाबाद रहे।

यूपी, हरियाणा और पंजाब के मैच बारिश से धुलें

वडोदरा में इलीट ग्रुप बी के तीन मुकाबले बारिश के कारण बिना एक भी गेंद फेंके आउट हो गए। इसमें उत्तर प्रदेश का मैच महाराष्ट्र, हरियाणा का मुकाबला ओडिशा और पंजाब का मैच विदर्भ से होना था।

Written by: Prachi jain

https://www.youtube.com/watch?v=MwdHLrUh4bY

About News10India

Check Also

सैफ अली खान पर चाकू से बीती रात हमला, 6 जगह किए वार , फ़िलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती।

बांद्रा, मुंबई: प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर बांद्रा में हमला …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com