Breaking News
Home / ताजा खबर / बर्फीली नदी में चली पीएम मोदी की नाव ग्रिल्स बोले- हिमालय का पानी बेहद ठंडा

बर्फीली नदी में चली पीएम मोदी की नाव ग्रिल्स बोले- हिमालय का पानी बेहद ठंडा

नॉर्दन आयरलैंड के एडवेंचरर बेयर ग्रिल्स और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एडवेंचर मैन vs वाइल्ड नामक शो में देखने को मिला। इस दौरान पीएम मोदी अलग ही अंदाज में नजर आए। देश ही नहीं विदेश में भी कई लोगों ने शो देखना पसंद किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने शो के दौरान पर्यावरण संरक्षण के बारे में बात की‌। इतना ही नहीं उन्होंने दर्शकों को यह भी समझाया कि पर्यावरण का संरक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि आने वाली पीढ़ी के लिए पर्यावरण का संरक्षण जरूरी है। उन्होंने दर्शकों को यह संदेश दिया कि उन्हें अपने स्वार्थ से आगे बढ़कर इंसानियत के बारे में सोचना चाहिए।


इस शो के दौरान उन्होंने नाव के सहारे नदी पार की। इस दौरान नाव को खींच रहे थे और पीएम मोदी नाव में बैठे हुए थे। इस शो को भारत में 8 प्रसिद्ध भाषाओं में टेलीकास्ट किया गया। इनमें हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और मराठी जैसी भाषाएं प्रमुखता से शामिल रहीं।

https://www.youtube.com/watch?v=-SqcSGEwgsk

Written by-Heeta Raina

About News10India

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com