कल यानि शुक्रबार को भी तेज प्रताप यादव ने जनता दरबार लगाया जहां पर उनसे भाई बिरेंद्र पर दिए गये बयान के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर यू-टर्न लेते हुए कहा कि वह भी लालू प्रसाद यादव के फैसले के अनुसार ही चलते है और उनके फैसले को सम्मान करते है और आखरी डिसीजन उन्हीं का होता है! मगर मीसा भारती महिला है और क्षेत्र में मेहनत कर रही है इस नाते उन्हें सम्मान मिलना चाहिए !
आपको बता दे की ३ जनबरी को तेज प्रताप पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के बारे में भाई बिरेंद्र जो राजद के विधायक हैं उनको
आड़े हाथ लिया था साथ में कहा था की पाटलिपुत्र लोकसभा से राजद के प्रत्याशी डॉ मीसा भारती होंगी चुनाव लड़ने के लिए जनता के बीच जाना पड़ता है! भाई बिरेंद्र में अभी इतनी हुनर कहाँ जो जो वह पाटलिपुत्र लोकसभा से चुनाव लड़ेंगे जीतेंगे !
तेजप्रताप ने बीजेपी के ऊपर कहा :-
वही विरोधी पार्टियों के बयान पर जब उनसे जवाब मांगा गया तो तेज प्रताप यादव ने कहा कि जदयू अपराधियों की पार्टी है और भाजपा को अपने काम से मतलब रखना चाहिए राजद में कोई दोपहर नहीं है राजद एक साथ है और सुप्रीमो लालू प्रसाद है